पीएम मोदी के अंतिम बार झंडा फहराने के राजद सुप्रीमो के बयान पर तेज हुई सियासत, सत्ता पक्ष और विपक्ष के नेता हुए आमने सामने

PATNA : अपने चिर परिचित अंदाज में राजद सुप्रीमो लालू यादव केंद्र की मोदी सरकार पर हमला बोल रहे हैं। स्वतंत्रता दिवस के मौके पर भी वे पीएम मोदी पर हमला करने से नहीं चुके। दरअसल आज लालू यादव ने राबड़ी आवास में झंडा फहराया और लोगों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी। उन्होनें इस अवसर पर आजादी के सपूतों को नमन किया और श्रद्धांजलि दी। वही उनका पुराना अंदाज भी नजर आया, जिस अंदाज के लिए वे जाने जाते हैं। राजद सुप्रीमो ने पीएम मोदी पर हमला करते हुए कहा कि मोदी अगली बार लाल किले से झंडा नहीं फहरा पाएंगे। उन्होने कहा कि नरेंद्र मोदी अंतिम बार लालकिला पर झंडा फहरा रहे हैं।

लालू यादव के इस बयान के बाद बिहार में सियासत तेज हो गयी है। लोजपा (रा) के सुप्रीमो चिराग ने लालू यादव पर पलटवार करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री ने लाल किले से जिस तरह अगले साल झंडा नहीं फहराने की बात कही है वो आदेश देश की जनता ने दिया है। दो बार मोदी को जनता ने जनादेश दिया है। चिराग ने कहा कि हम 2024 में पहले से प्रचंड बहुमत से आएंगे। चिराग ने कहा कि जो लोग सपना देख रहे है कि 2024 में प्रधानमंत्री लाल किले से झंडा नहीं फहराएगें। ये उनके गठबंधन की घबड़ाहट छुपा रहे है। चिराग ने विपक्षियों को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि प्रश्न खड़ा करने वालों को अपने पर विश्वास नहीं है। उनको डर है कि चुनाव तक उनका गठबंधन टिकेगा भी कि नहीं। उन्होनें कहा कि जो मोदी पर उंगली उठा रहे हैं उनकी तरफ चार उंगलियां उठ रहीं है।

वहीँ भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने लालू प्रसाद यादव के बयान पर जमकर हमला किया। उन्होंने कहा की लालू यादव खुद मुखिया का भी चुनाव नहीं लड़ सकते। क्योंकि वे चारा घोटाले में सजायाफ्ता हैं।

Nsmch
NIHER

उधर हाजीपुर में स्वतंत्रता दिवस के मौके पर झंडोत्तोलन करने पहुंचे प्रभारी मंत्री विजेंद्र यादव ने कहा की लोकतंत्र में दिल्ली के लाल किले पर झंडा तोलन को लेकर राजनीतिक होना कोई असंभव बात नहीं है। अगली बार लाल किले पर झंडातोलन कौन करेंगे यह जनता तय करेगी।

वैशाली से विकास महापात्रा की रिपोर्ट