बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

सियासत : एनडीए में रहकर जदयू का यहाँ होगा भाजपा से सीधा मुकाबला

सियासत : एनडीए में रहकर जदयू का यहाँ होगा भाजपा से सीधा मुकाबला

JAMSHEDPUR : जदयू का भाजपा के साथ गठबंधन केवल बिहार में ही रहेगा. दूसरे राज्य में वह बिहार में अपने सहयोगी भाजपा के खिलाफ चुनाव लड़ेगा. जमशेदपुर में जदयू के प्रदेश अध्यक्ष सलखान मुर्मू ने कहा कि झारखंड के सभी 81 सीटों पर उनके नेतृत्व में चुनाव लड़ा जायेगा. 

इतना ही नहीं उन्होंने खुद को मुख्यमंत्री पद का दावेदार बताया और कहा कि इस बार जदयू का सीधा मुकाबला बीजेपी के साथ होगा. उन्होंने कहा कि सरकार बनने के बाद शराबबंदी को पूरे राज्य में सख्ती से लागू किया जायेगा. साथ ही उन्होंने कहा की विधानसभा चुनाव में सीएनटी, एसपीटी एक्ट और भूमि अधिग्रहण बिल में हुए संशोधन मामले पर भाजपा को मजबूती से घेरा जायेगा. 

इसके अलावा आदिवासी- मूलवासी के साथ अन्यवासी के हितों को चुनाव में मुद्दा बनाया जायेगा. बिहार के मुख्यमंत्री और जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार पहले ही कह चुके हैं कि जदयू केवल बिहार और केंद्र में ही एनडीए का हिस्सा रहेगा. बाकि राज्यों में पार्टी की ओर से अपना उम्मीदवार खड़ा किया जायेगा. 

जमशेदपुर से संतोष की रिपोर्ट 

Suggested News