यूपी में 61 सीटों पर पांचवे चरण का मतदान शुरू, डिप्टी सीएम सहित 6 मंत्रियों की प्रतिष्ठा दांव पर, मंदिरों में पूजा याचना भी की

Desk. उत्तर प्रदेश विधानसभा के पांचवे चरण का मतदान शुरू हो गया है। प्रदेश की 61 सीटों पर वोटिंग चल रही है। 12 जिलों की 61 सीटों पर 2.25 करोड़ वोटर्स 693 प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला करेंगे। इसमें 90 महिला प्रत्याशी हैं। इस फेज में डिप्टी सीएम केशव मौर्या समेत 6 मंत्रियों की प्रतिष्ठा दांव पर है। वोटिंग सुबह 7 बजे से शुरू होकर शाम 6 बजे तक होगी। इस बीच डिप्टी सीएम केशव मौर्य ने सुबह सबसे पहले पैर छुकर मां का आशीर्वाद लिया। मां ने उन्हें दही खिलाया।
मतदान के शुरुआती दौर में ही यूपी के कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह ने मतदान किया। वोट देकर लौटे सिद्धार्थनाथ सिंह ने कहा कि यूपी में भाजपा की सरकार बनेगी। भाजपा में उत्तर प्रदेश में 300 का आंकड़ा पार करेगी। इससे पहले उन्होंने घर के पास ही मंदिर में जाकर पत्नी तथा बच्चों के साथ पूजा-अर्चना भी की। मतदान के बाद सिद्धार्थनाथ सिंह ने कहा कि राज्य में आज पांचवें चरण के लिए मतदान हो रहा है। भाजपा ने हर चरण में अच्छा प्रदर्शन किया है और इस चरण में भी 61 में से 50 के ऊपर सीट जीतेगी। भाजपा इस बार भी चुनाव में 300 का आंकड़ा पार करेगी।
उत्तर प्रदेश में पांचवें चरण के लिए 14,030 मतदान केंद्रों पर 25,995 मतदेय स्थल बनाए गए हैं। 560 आदर्श मतदान केंद्र हैं, जबकि 171 महिला कर्मी मतदेय स्थल बनाए गए हैं। भारत निर्वाचन आयोग ने निष्पक्ष, सुरक्षित और शांतिपूर्ण चुनाव के लिए व्यापक प्रबंध और सुरक्षा व्यवस्था की है। मतदाताओं की सुविधा के लिए वोटर गाइड भी वितरित की गई हैं। मतदेय स्थलों पर जो मतदाता शाम छह बजे उपस्थित रहेंगे, वह सभी अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे।