पटना में नये टाउन DSP की पोस्टिंग, IPS अमित रंजन को पुलिस मुख्यालय में बनाया गया ASP
PATNA: बिहार सरकार ने दो पुलिस अधिकारियों को स्थानांतरित किया है। इनमें एक आईपीएस अफसर हैं वहीं दूसरे बिहार पुलिस सेवा के अफसर हैं.पटना नगर के सहायक पुलिस अधीक्षक अमित रंजन को स्थानांतरित करते हुए सहायक पुलिस अधीक्षक बिहार पुलिस मुख्यालय के पद पर पदस्थापित किया गया है.
वहीं, डीआईजी कार्यालय शाहाबाद में पदस्थापित पुलिस उपाधीक्षक अशोक कुमार सिंह को पटना नगर का पुलिस उपाधीक्षक बनाया गया है. इस संबंध में गृह विभाग ने अधिसूचना जारी कर दी है.