DESK: बीते रविवार को पंजाब के लुधियाना में जहरीली गैस रिसाव की घटना में बिहार के 7 लोगों की जान चली गई है। इन में से 5 लोग गया जिले के एक ही परिवार के हैं। वहीं बाकी दो लोग वैशाली के हैं। वहीं इस घटना में बिहार के लोगों की मौत पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गहरी संवेदना जताते हुए 2-2 लाख रुपए अनुदान देने की घोषणा भी की है। वहीं अब इस घटना को लेकर चुनावी राजनीतिकार प्रशांत किशोर ने बड़ा बयान दिया है।
दरअसल, लुधियाना में हुए हादसे पर अफसोस जताते हुए प्रशांत किशोर ने ट्वीट किया है। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि हादसे कहीं पर भी हो, उसमें बिहार के लोगों का आहत होना लगभग तय ही होता है। ऐसे हादसे दुर्भाग्यपूर्ण होते है। प्रशांत किशोर ने कहा कि बिहार में गरीबी और बेरोजगारी के कारण लोगों को अपने परिवार के पालन-पोषण के लिए पलायन करना पड़ता है। सभी कठिन परिस्थितियों में काम करते हैं। वहीं साथ ही कई बिहार ऐसे हादसों में अपनी जान गंवा देते हैं।
प्रशांत किशोर ने ट्वीट किया- ''दुर्घटना कहीं हो, उसमें आहत होने वालों में बिहार के लोगों का होना लगभग तय है. ये दुर्भाग्यपूर्ण स्थिति यहा की ग़रीबी, बेरोज़गारी और उसके वजह से होने वाले पलायन के कारण है। लोग अपने परिवार के भरण पोषण के लिए पूरे देश में कठिन परिस्थितियों में काम करने और रहने के लिए मजबूर हैं।''
बताते चलें कि, जहरीली गैस रिसाव के कारण लुधियाना में कई लोगों ने अपनी जान गंवा दी है। वहीं कई लोग बिमार है। जिनका इलाज अस्पताल में चल रहा है। वहीं अब तक गैस रिसाव के कारणों का पता नहीं चल पाया है।