बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

प्रशांत किशोर ने राहुल गांधी को दिखाया सच्चाई का आईना, कहा- अगले कई दशक बना रहेगा बीजेपी का दबदबा, नहीं हटा सकते भूल जाइए

प्रशांत किशोर ने राहुल गांधी को दिखाया सच्चाई का आईना, कहा- अगले कई दशक बना रहेगा बीजेपी का दबदबा, नहीं हटा सकते भूल जाइए

DESK : भारत की राजनीति में प्रशांत किशोर बड़े रणनीतिकार के रूप में की जाती है। अब पीके के नाम से चर्चित प्रशांत किशोर ने भाजपा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर बड़ी बात कह दी है। पीके ने कहा है कि जो लोग भाजपा को आनेवाले समय में सत्ता से बेदखल करने की सोच रहे हैं, तो यह गलत हैं। उन्होंने कहा है कि भारतीय राजनीति में अगले कई दशकों तक बीजेपी का दबदबा रहने वाला है और मोदी युग के अंत का इंतजार करना कांग्रेस नेता राहुल गांधी की गलती है

प्रशांत किशोर हाल ही में गोवा दौरे पर थे, जहां उन्होंने साफ कहा कि उनका मानना है कि अगले कई दशकों तक बीजेपी से लड़ना होगा। प्रशांत किशोर ने गोवा के म्यूजियम में एक कार्यक्रम के दौरान कहा, 'बीजेपी चाहे जीते या हारे, लेकिन वह भारतीय राजनीति के केंद्र में रहेगी। ठीक वैसे ही जैसे कांग्रेस के 40 साल थे। बीजेपी कहीं नहीं जा रही। जो लोग सोचते हैं कि आगामी चुनावों में ऐसा होगा तो यह उनकी गलत फहमी है। देश की राजनीति में पीके की यह बात महत्वपूर्ण मानी जा रही है।

मोदी को हटा दें लेकिन बीजेपी को हटाना संभव नहीं

पीके ने कहा कि एक बार आप भारत में 30 फीसदी वोट पा लेते हैं तो आप इतनी जल्दी कहीं नहीं जा रहे। इसलिए इस चक्रव्यूह में कभी न फंसे कि लोग गुस्सा हो रहे हैं और वे मोदी को उखाड़ फेकेंगे। उन्होंने कहा कि हो सकता है लोग मोदी को हटा दें, लेकिन बीजेपी फिर भी कहीं नहीं जा रही।  अगले कई दशकों तक बीजेपी का सामना करना पड़ेगा।' 


मोदी को कमजोर समझ रहे हैं राहुल

प्रशांत किशोर ने राहुल गांधी की सोच पर सवाल उठाते हुए कहा कि  वह सोचते हैं कि यह कुछ समय की बात है, जब तक लोग मोदी को सत्ता से बेदखल न कर दें। यह नहीं होने वाला।' प्रशांत किशोर ने कहा, 'जब तक आप मोदी की ताकत समझ नहीं लेते और उनकी मजबूती को मान नहीं लेते, तब तक आप उनका सामना नहीं कर पाएंगे। प्रशांत किशोर ने पेट्रोल डीजल की  बढ़ी कीमतों का हवाला देते हुए कहा कि यह उनकी लोकप्रियता है कि  दामों में इतनी बढ़ोतरी कर दी और उनके खिलाफ जनता में कोई बड़ा आक्रोश तक नहीं दिखा। 

मोदी की ताकत को समझे बिना जीतना संभव नहीं

प्रशांत किशोर ने कहा कि मुझे जो समस्या दिखती है वह यह है कि लोग मोदी की ताकतों को समझने में ज्यादा समय नहीं दे रहे, वे ये नहीं समझ रहे कि मोदी इतने पॉप्युलर कैसे हो रहे हैं। अगर आपको यह पता होगा, तब ही आप उनका सामना कर सकेंगे।' किशोर ने कहा, 'आप कांग्रेस के किसी भी नेता के पास चले जाइए, वे आपसे कहेंगे कि यह कुछ समय की बात है, लोग तंग आ रहे हैं, सत्ता विरोधी लहर आएगी और लोग मोदी को हटा देंगे। मुझे इसपर शक है, यह नहीं होने जा रहा है।' 


Suggested News