दिल्ली में अपना लोहा मनवाने के बाद बिहार फतह की तैयारी में जुटेंगे प्रशांत किशोर, PK आ रहे हैं पटना

पटना: दिल्ली विधानसभा चुनाव में अपना दम दिखाने के बाद प्रशांत किशोर अब बिहार पर फोकस करने जा रहे हैं. इसको लेकर प्रशांत किशोर ने तैयारी शुरू कर दी है.
प्रशांत किशोर 18 फरवरी को दिल्ली से पटना वापसी कर रहे हैं. जानकारी के मुताबिक पटना आने के बाद प्रशांत किशोर अब बिहार चुनाव पर काम शुरू करेंगे. बता दें कि प्रशांत किशोर दिल्ली विधानसभा चुनाव में केजरीवाल के लिए चुनावी रणनीति तैयार करने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी. रणनीति का ही नतीजा था कि दिल्ली विधानसभा चुनाव में बीजेपी चारो खाने चित हो गई.
कुछ दिनों पहले प्रशांत किशोर पटना आए थे. उस दौरान उन्होंने कहा था 11 फरवरी के बाद उनकी नजर पूरी तरह से बिहार पर होगी. वो बिहार में कैंप करेंगे और बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर पूरा फोकस करेंगे.इसको लेकर प्रशांत किशोर ने अपनी टीम को भी एक्टिव कर दिया है.
आपको बता दें कि सीएए पर सीएम नीतीश कुमार की खिलाफत करने पर प्रशांत किशोर को जेडीयू से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है.