बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

पटना जंक्शन पर प्रवासी मजदूरों के आने का सिलसिला जारी, कोरोना जांच नहीं होने से संक्रमण का बढ़ा खतरा

पटना जंक्शन पर प्रवासी मजदूरों के आने का सिलसिला जारी, कोरोना जांच नहीं होने से संक्रमण का बढ़ा खतरा

PATNA : जिस तरह से देश के कई राज्यों में कोरोना की दूसरी लहर चल रहा है. खास कर दिल्ली और मुम्बई जैसे बड़े शहरों में हालात काफी खराब हो गए है. वहां की सरकारों ने लॉक डाउन लगाया है. वैसे में बिहार के लोग वापस लौटने लगे है. 

लेकिन लापरवाही का आलम ये है कि लौटने वाले लोगो का न तो दिल्ली में जांच हुआ और न ही पटना जंक्शन रेलवे स्टेशन पर. जब पटना जंक्शन पर हमने उनसे बात की तो उनका कहना था कि लॉक डाउन के बाद काम धंधे बन्द हो गए है. वहाँ की सरकार कोई मदद नही कर रही है. 

इसके मद्देनजर लौटने के सिवा कोई चारा नहीं बचा है. नहीं तो पिछले साल की स्थिति बन जाती. उससे बचने के लिए वापस लौट गए है. हालांकि जांच के विषय में पूछने पर बताया गया कि कोई पूछने वाला नहीं है. ऐसे में बिहार सहित राजधानी पटना में संक्रमण  की दूसरी लहर को रोक पाना कितना संभव है. ये तो आने वाला वक्त तय करेगा. 

पटना से अनिल कुमार की रिपोर्ट 

Suggested News