बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

औचक निरीक्षण में गैरहाजिर शिक्षकों पर बड़ी कार्रवाई की तैयारी , निदेशक ने डीईओ को दिया आदेश

औचक निरीक्षण में गैरहाजिर शिक्षकों पर बड़ी कार्रवाई की तैयारी , निदेशक ने डीईओ को दिया आदेश

PATNA : बिहार के मुखिया नीतीश कुमार ने अपनी सुशासन वाली छवि को बिगड़ते  देख योजनाओं की हकीकत जानने को लेकर  अधिकारियों की फौज उतारी थी। 9 अगस्त को एक साथ 5200 अधिकारियों से एक साथ कई जनकल्याण वाली योजनाओं की औचक  जांच कराई थी। जांच में भारी गड़बड़ी सामने आयी थी । अब उस जांच रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई शुरू हो गई है । 9 अगस्त को हुई जांच में पूरे बिहार के प्राथमिक और मिडिल स्कूलों में बिना छुट्टी के 124 शिक्षक ड्यूटी से गायब मिले थे।अब स्कूल से गायब शिक्षकों पर कार्रवाई शुरू हो गई है ।

प्राथमिक शिक्षा के निदेशक अरविंद कुमार वर्मा ने सभी DEO को अनुपस्थित शिक्षकों पर कार्रवाई का आदेश दिया है ,वैसे शिक्षकों का 1 दिन का वेतन बंद होगा। साथ ही सभी से स्पष्टीकरण की मांग की गई है ।इतना ही नहीं उन सभी शिक्षकों पर सरकारी कार्य में बाधा डालने का भी आरोप है ।वही नियोजित शिक्षकों को नियोजन इकाई के माध्यम से स्पष्टीकरण और कार्रवाई करने का आदेश दिया गया है। प्राथमिक शिक्षा निदेशक में 1 सप्ताह के भीतर सभी डीईओ से कार्रवाई से संबंधित अद्यतन रिपोर्ट मांगी है। सरकार की इस कार्यवाही से लंबे समय से गायब रहने वाले शिक्षकों में भय व्याप्त है।

Suggested News