बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

नए ग्रामीण सरकार की तैयारी : गोविंदपुर के प्रत्याशियों का आज खुलेगा किस्मत का पिटारा सुबह से ही लगी है लोगों की भीड़ धीरे-धीरे कर रहे हैं काउंटिंग हॉल में कर रहे हैं प्रवेश

नए ग्रामीण सरकार की तैयारी : गोविंदपुर के प्रत्याशियों का आज खुलेगा किस्मत का पिटारा सुबह से ही लगी है लोगों की भीड़ धीरे-धीरे कर रहे हैं काउंटिंग हॉल में कर रहे हैं प्रवेश

NAWADA : नवादा जिले KLS कॉलेज नक्सली जिला का गोविंदपुर के प्रत्याशियों का किस्मत का पिटारा आज खुलेगा। पंचायत चुनाव के पहले चरण में हुए वोटिंग की काउंटिंग शुरू हो गई है। जिसके कारण  सुबह से ही लगी है लोगों की भीड़ धीरे-धीरे काउंटिंग हॉल में जमा होने लगी है।

923 प्रत्याशियों के भाग्य का होना है फैसला

नौ पंचायतों वाली गोविंदपुर प्रखंड में विभिन्न पदों के लिए कुल 923 प्रत्याशी चुनावी मैदान में थे। जिनके भाग्य का पिटारा खुलने वाला है। बता दें कि मुखिया पद के लिए 77, वार्ड सदस्य के 517, पंचायत समिति के 72, सरपंच के 50, पंच के 197 और जिला परिषद के 10 प्रत्याशी अपनी किस्मत को आजमा रहे हैं। सरपंच और पंच को छोड़ शेष सभी पदों के लिए ईवीएम से मतदान कराया गया था। ऐसे में संभावना है कि दो दिनों तक चलने वाली गिनती के दौरान पहले ही दिन यानि कि रविवार को ईवीएम में डाले गए मतों की गिनती का कार्य पूरा हो जाएगा और रिजल्ट सामने आ जाएगा।

इस तरह का पहला प्रयोग

अब तक किसी भी चुनाव में वोटों की गिनती अंतिम चरण के मतदान के बाद की जाती थी, लेकिन बिहार पंचायत चुनाव में पहली बार यह प्रयोग किया जा रहा है कि वोटिंग के 48 घंटे में चुनाव परिणाम घोषित कर दिए जाएंगे। बिहार निर्वाचन आयोग का यह प्रयोग कितना सफल रहता है, अब इस पर सभी की नजर है।


Suggested News