बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

सावन को लेकर बाबा गरीबनाथ धाम में तैयारियां पूरी, अरघा से होगा जलाभिषेक, एलईडी वाल पर दिखेंगे भोले बाबा

सावन को लेकर बाबा गरीबनाथ धाम में तैयारियां पूरी, अरघा से होगा जलाभिषेक, एलईडी वाल पर दिखेंगे भोले बाबा

MUZAFFARPUR : दो दिनों के बाद पवित्र सावन महीने की शुरुआत हो जाएगी। यह भगवान  महादेव के लिए सबसे खास महीना माना जाता है। इस पावन महीने में उत्तर बिहार के देवघर के रूप में विख्यात बाबा गरीबनाथ धाम में लाखों कावड़ियों के द्वारा जलाभिषेक किया जाता है। 


इस जलाभिषेक के लिए हाजीपुर के पहलेजा घाट से लाखों की संख्या में कांवरिया जल बोझी करते हैं। वहां से कांवड़ यात्रा करते हुए मुजफ्फरपुर के गरीबनाथ धाम में बाबा पर जल चढ़ाते हैं। चुकी कांवड़ियों की संख्या बहुत ज्यादा होती है। इस वजह से प्रशासन की ओर से चाक-चौबंद व्यवस्था की जाती है। 

गरीबनाथ धाम के पुजारी महंत अभिषेक पाठक ने news4nation से बातचीत में बताया की गरीबनाथ धाम में इस बार कांवरियों की सेवा में 20,000 से ज्यादा स्वयंसेवक रहेंगे। वह यह सुनिश्चित करेंगे कि कांवरियों को कावड़ यात्रा के मार्ग में कोई कठिनाई ना हो। इसके साथ ही यह निश्चित किया गया है कि सभी कांवड़िए एवं अन्य श्रद्धालु अरघा के माध्यम से ही बाबा पर जलाभिषेक करेंगे। साथ में बाहर में बड़ी सी एलईडी वॉल होगी। जहां पर बाबा का निरंतर दर्शन होता रहेगा।

मुजफ्फरपुर से गोविन्द की रिपोर्ट 

Suggested News