एडुराइज शिखर में NEET की तैयारी करें निशुल्क, 6 जून से नए बैच की शुरूआत

PATNA : एडुराइज इंडिया के निदेशक राहुल कुमार तथा शिखर करियर इंस्टीट्यूट के निदेशक ई. अभिषेक झा(फिजिक्स फैकल्टी), डॉ नवीन मिश्रा(जूलॉजी फैकल्टी), ई. आशुतोष झा(केमिस्ट्री फैकल्टी) ने संयुक्त रूप से बताया कि एडुराइज इंडिया के साथ शिखर करियर इंस्टीट्यूट मेडिकल प्रवेश परीक्षा नीट की तैयारी हेतु विद्यार्थियों के लिए सर्वश्रेष्ठ प्लेटफार्म देने के लिए संकल्पित है। संस्थान में 10वीं 11वीं और 12वीं पास विद्यार्थियों के लिए फाउंडेशन और टारगेट बैच शुरू हो चुके हैं।अगले बैचेस 6 जून से शुरू हो रहे हैं।
जिस बच्चे के माता या पिता का निधन हो चुका है उसे नीट की तैयारी निशुल्क कराई जाएगी। जिन भी विद्यार्थियों को नीट 2023 में 500 से अधिक अंक आ रहे है उन्हे रजिस्ट्रेशन फीस पर नीट की तैयारी कराई जाएगी। 10वीं और 12वीं में प्राप्त अंक के आधार पर भी स्कॉलरशिप दी जा रही है।
अधिक जानकारी के लिए संस्थान के नंबर 7257999991/2/3 या 9608403030/39/40 पर फोन कर सकते है या बोरिंग रोड चौराहा,बोरिंग कैनल रोड,गोला रोड या कंकड़बाग सेंटर पर आ सकते हैं।
संस्थान की वेबसाइट: www.eduriseindia.com www.shikharcareerinstitute.com