GAYA : भारत के राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू बिहार में तीन दिवसीय दौरे पर है। इसी क्रम में कल उनका बोधगया में आगमन होने जा रहा है। गया हवाई अड्डा से कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच वो सीधे महाबोधी मन्दिर पहुचेंगी और भगवान बुद्ध की प्रतिमा के समक्ष पूजा अर्चना करेंगे।
इसके लिए गया जिला प्रशासन सुरक्षा व्यवस्था में लग चुकी है। सड़क के दोनो तरफ बैरिकेटिंग कराई जा रही है। वही राष्ट्रपति के आगमन को लेकर एक दिन पहले ही मिलिट्री फोर्स और पैरा मिलिट्री की जगह जगह तैनाती की गई है।
महाबोधी मन्दिर में पूजा अर्चना करने के बाद राष्ट्रपति केंद्रीय विश्वविद्यालय में होने वाले दीक्षांत समारोह में हिस्सा लेंगी। इसके पहले गुरुवार को जिलाधिकारी गया डॉ त्याग राजन एसएम ने बीटीएमसी कार्यालय में बैठक की और सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। बैठक में जिला के सभी वरीय और कनीय पदाधिकारी के साथ बीटीएमसी के सचिव और मेंबर भी मौजूद थे।
गया से संतोष की रिपोर्ट