बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

प्राइवेट कोचिंग एंड टीचर वेलफेयर एसोसिएशन ने काला दिवस के रुप में मनाया शिक्षक दिवस

प्राइवेट कोचिंग एंड टीचर वेलफेयर एसोसिएशन ने काला दिवस के रुप में मनाया शिक्षक दिवस

Patna :  आज शिक्षक दिवस के मौके पर प्राइवेट कोचिंग एंड टीचर वेलफेयर एसोसिएशन की ओर से पटना सिटी के शहीद भगत सिंह चौक पर सैकड़ों की संख्या में शिक्षकों ने काला बिल्ला लगाकर काला दिवस के रुप में मनाया। 

इस दौरान शिक्षकों ने शहीद भगत सिंह चौक पर मानव श्रृंखला बनाकर सांकेतिक प्रदर्शन करते हुए एक ओर जहां सरकार से निजी शिक्षण संस्थान खोलने की अपील की तो, वहीं दूसरी तरफ शहीद भगत सिंह के प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया। 

प्रदर्शन कर रहे शिक्षकों का कहना था कि पिछले पांच महीने से शिक्षण संस्थान बंद है। संस्थान बंद होने की वजह से उन्हें वेतन नहीं मिल रहा है जिसकी वजह से उनके सामने भूखमरी की स्थिति पैदा हो गई है। सरकार जिस तरह से अन्य संस्थानों और प्रतिष्ठानों को खोलने का आदेश जारी किया है। उसकी तरह से शिक्षण संस्थानों को भी खोलने का आदेश जारी करे। 

बता दें कोरोना को लेकर पिछले मार्च माह में लगे लॉकडाउन के बाद से ही बिहार में शिक्षण संस्थान बंद है। स्कूलों और कोचिंग संस्थाओं के बंद होने की वजह से प्राइवेट  टीचरों को बड़ी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। 

पटना सिटी से रजनीश की रिपोर्ट

Suggested News