बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

QUANTICO विवाद: हिन्दू आतंकवाद एपिसोड पर प्रियंका चोपड़ा ने मांगी माफी

QUANTICO विवाद: हिन्दू आतंकवाद एपिसोड पर प्रियंका चोपड़ा ने मांगी माफी

इनदिनों हॉलीवुड में भारत का नाम रौशन करने वाली प्रियंका चोपड़ा Quantico विवाद में घिर चुकीं हैं. रविवार अहिले सुबह प्रियंका चोपड़ा ने Quantico विवाद को लेकर ट्वीट कर माफी मांगी ली हैं. प्रियंका ने ट्वीट कर कहा-ट्वीट कर कहा- ‘मैं बहुत दुखी और शर्मिंदा हूं कि क्वांटिको के एक विवादित एपिसोड से कई लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंची है. मेरा मकसद कभी भी किसी की भी भावनाओं को ठेस पहुंचाना नहीं था. मैं माफी मांगती हूं. मुझे भारतीय होने पर गर्व है.’

PRIYANKA-CHOPRA-SOUGHT-APOLOGY-ON-HINDU-TERRORISM-EPISODE2.JPG

 दरअसल US शो Quantico के एक एपिसोड में एक आतंकी हमने में भारतीय राष्ट्रवादों का हाथ होने की बात कही गई थी जिसको लेकर लोगों में गज़ब की नाराज़गी थी. इस एपिसोड के कारण कई लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंचा है जिसको लेकर प्रियंका ने ट्वीट कर माफी मांगी है. 

PRIYANKA-CHOPRA-SOUGHT-APOLOGY-ON-HINDU-TERRORISM-EPISODE3.jpg

द ब्लड ऑफ रोमियो' नामक एपिसोड को शो के भारतीय प्रशंसकों से बहुत सी प्रतिक्रिया मिली, जिन्होंने चोपड़ा की कहानी की एक हिस्सा होने की आलोचना की जिसने भारत को नकारात्मक प्रकाश में डाल दिया। उन्होंने बिना किसी समझ के भारत-पाकिस्तान मुद्दे में उतरने के लेखकों को भी दोषी ठहराया.

PRIYANKA-CHOPRA-SOUGHT-APOLOGY-ON-HINDU-TERRORISM-EPISODE4.jpg

"एबीसी स्टूडियो और 'क्वांटिको' के कार्यकारी निर्माता हमारे दर्शकों के लिए माफ़ी मांगना चाहते हैं, जो हालिया एपिसोड 'द ब्लड ऑफ रोमियो' से नाराज थे," नेटवर्क ने एक बयान में कहा. स्टूडियो ने यह भी कहा कि इसमें प्रियंका चोपड़ा का कोई हाथ नहीं है और उनकी कोई गलती नहीं है. टीम ने कहा कि प्रियंका ने इस एपिसोड को क्रिएट नहीं किया और ना ही स्टोरीलाइन में उनका कोई हाथ है

Suggested News