बिहार राज्य बार काउंसिल चुनाव के लिए नामांकन का जारी है सिलसिला, अब तक इतने लोगों ने भरा पर्चा

बिहार राज्य बार काउंसिल चुनाव के लिए नामांकन का जारी है सिलसिला, अब तक इतने लोगों ने भरा पर्चा

25 सदस्यीय बिहार बार काउंसिल के निर्वाचन आज   बार  काउंसिल ऑफ इंडिया के चेयरमैन वरीय अधिवक्ता मनन कुमार मिश्रा समेत कुल 40 अधिवक्ताओं ने  नामांकन पत्र निर्वाचन पदाधिकारी के कार्यालय में जमा किया हैं. 14 अक्टूबर,2023 से बिहार राज्य बार कॉउन्सिल के 25 सदस्यों के निर्वाचन के लिए नामांकन की प्रक्रिया शुरू है.तीन दिनों में  अभी तक कुल 63 अधिवक्ताओं ने अपना नामांकन पत्र दायर किया है.

इस बात की जानकारी सहायक निर्वाचन पदाधिकारी वरीय अधिवक्ता अशोक कुमार सिन्हा , अधिवक्ता अरुण कुमार पांडे, अशोक कुमार और संतोष कुमार ने दी है.इन लोगों ने बताया कि बार काउंसिल आफ इंडिया के अध्यक्ष मनन कुमार मिश्रा, बिहार स्टेट बार काउंसिल के चेयरमैन रमाकांत शर्मा, वाइस चेयरमैन धर्मनाथ प्रसाद यादव,निवर्तमान सदस्य प्रेमनाथ ओझा, (भागलपुर ),  विंध्य केशरी कुमार (पटना हाई कोर्ट ),सच्चिदानंद सिंह  (मुजफ्फरपुर) ,मुरारी कुमार हिमांशु  (गया ),राम चरित्र प्रसाद( मुंगेर),   राजीव द्विवेदी उर्फ पप्पू दुबे (मोतिहारी) , राजीव कुमार सिंह पटना हाई कोर्ट , शर्मा चंदेश्वर उपाध्याय (जमुई), एस यादव (पटना हाई कोर्ट), राममूर्ति सिंह(सासाराम), श्वेता कुमारी (बेगूसराय ,  पूनम कुमारी (हाई कोर्ट) ,  विकास कुमार(पटना हाई कोर्ट) , राजेश कुमार (पटना सिविल  कोर्ट) , अंबर इमाम हाशमी(दरभंगा) समेत 40 लोगों ने अपने-अपने नामांकन के पर्चे दायर किए हैं.


तीन दिनों में अब तक कुल 63 अधिवक्ताओं ने बालको से चुनाव के लिए अपने-अपने नामांकन पत्र दायर किए हैं, जबकि अभी तक कल 250 नामांकन पत्र निर्गत किया जा चुके हैं.अब दो दिनों का ही समय नामांकन दाखिल  करने में बचा है.

Find Us on Facebook

Trending News