महाबोधी कॉलेज बेलागंज गया के शिक्षक प्रतिनिधि निर्वाचित हुए प्रो विजय कुमार मिठ्ठू, मगध विश्वविद्यालय के पदाधिकारियों की देखरेख में संपन्न हुआ चुनाव

GAYA : पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार आज महाबोधी कॉलेज बेलागंज के सभागार में मगध विश्वविद्यालय प्रतिनिधि डॉ आशीष कुमार कुंडू की उपस्थिति में तथा प्राचार्य सह निर्वाची पदाधिकारी डॉ अरविंद कुमार की देखरेख में शिक्षक प्रतिनिधि का चुनाव संपन्न हुआ। सभागार में उपस्थित महाबोधी कॉलेज बेलागंज शिक्षकों के बीच से वरिष्ठ शिक्षक पूर्व टी आर प्रो विनोद कुमार टुन्नी ने रसायन शास्त्र के विभागाध्यक्ष प्रो विजय कुमार मिठू का नाम शिक्षक प्रतिनिधि के रूप में रखा। जिसका ध्वनि मत से सभी शिक्षकों ने समर्थन किया।

शिक्षक प्रतिनिधि के चुनाव परिणाम के उपरांत विश्विद्यालय प्रतिनिधि डॉ आशीष कुमार कुंडू ने महाबोधी कॉलेज के शिक्षकों को धन्यवाद देते हुए कहा की इस कॉलेज के शिक्षको की चट्टानी एकता संपूर्ण मगध विश्वविद्यालय के लिए मिशाल बनेगा। नव निर्वाचित शिक्षक प्रतिनिधि प्रो विजय कुमार मिठू ने कहा की आज महाबोधी कॉलेज के हमारे साथी शिक्षक ने हमें शिक्षक प्रतिनिधि बना कर शिक्षक साथी ने जो सम्मान दिया है, उसे मैं आजीवन याद रखूंगा। साथ ही कहा की महाबोधी कॉलेज के शिक्षकों के हित में दिन रात काम करूंगा।

चुनाव कार्यक्रम में उपस्थित वरिष्ठ शिक्षक प्रो वैदेही शरण सिंह, मुकेश कुमार, प्रो विनोद टुन्नी, प्रो राम नरेश पाठक, प्रो नरेंद्र कुमार, प्रो सुनील कुमार, महाबोधी कॉलेज शिक्षक संघ के अध्यक्ष डॉ मदन कुमार, सचिव डा संजय पांडेय, प्रो सत्येंद्र कुमार, डॉ सुनील कुमार, डॉ अनिल कुमार सिन्हा, प्रो अश्विनी कुमार, प्रो अमरेंद्र कुमार सिंह उर्फ मंटू, प्रो प्रतिमा कुमारी, डॉ पुष्पा कुमारी, प्रो नयन तारा, प्रो संजू कुमारी, प्रो दिनेश कुमार, प्रो अजय कुमार, प्रो सुनील कुमार पांडेय, प्रो रंजीत भारद्वाज, प्रो ब्रजेश कुमार, आदि ने भी अपने अपने विचार रखे।

Nsmch

अंत में प्राचार्य सह निर्वाची पदाधिकारी ने महाबोधी कॉलेज की वर्षो से चली आ रही सर्वसम्मत निर्णय के गौरवशाली परंपरा को जीवंत रखने के लिए कॉलेज के सचिव डॉ राजेंद्र प्रसाद, अध्यक्ष डॉ शारदानंद सिन्हा तथा सभी शिक्षक एवं शिक्षेतर कर्मचारी के प्रति आभार व्यक्त किया।

गया से मनोज कुमार की रिपोर्ट