बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

आज से शुरु होगा नियोजित शिक्षकों का प्रस्तावित आंदोलन, उग्र प्रदर्शन की आशंका को लेकर प्रशासन अलर्ट

आज से शुरु होगा नियोजित शिक्षकों का प्रस्तावित आंदोलन, उग्र प्रदर्शन की आशंका को लेकर प्रशासन अलर्ट

PATNA: अपनी 13 सूत्री मांगो को लेकरनियोजित शिक्षकों का आज  3 अगस्त से प्रस्तावित आंदोलन शुरु होने जा रहा है। शिक्षकों के इस आंदोलन को लेकर बिहार सरकार सकते में है। शिक्षकों के उग्र प्रदर्शन की आशंका को लेकर स्पेशल ब्रांच के एसपी ने सभी जिलों के डीएम और एसपी को एडवायजरी जारी कर सतर्क रहने का कहा है।

बता दें कि बिहार राज्य शिक्षक समन्वय समिति के अध्यक्ष वृजनंदन शर्मा के आह्वान पर नियोजित शिक्षकों द्वारा समान काम-समान वेतन सहित अपने 13 सूत्री मांगों को लेकर 3 अगस्त से आंदोलन प्रस्तावित है। इसके अंतर्गत प्रखंड से लेकर जिला मुख्यालय तक धरना प्रदर्शन का कार्यक्रम नियोजित शिक्षक करने वाले हैं।

इसको लेकर स्पेशल ब्रांच के एसपी ने सभी जिलों के एसपी को प्रशासनिक सतर्कता बरतने को कहा है। स्पेशल ब्रांच के एसपी ने अपने पत्र में लिखा है कि विगत दिनों पटना में नियोजित शिक्षकों के द्वारा उग्र प्रदर्शन के दौरान पुलिस द्वारा लाठी चार्ज किया गया था। ऐसी परिस्थति में विगत घटनाक्रम के मद्देनजर नियोजित शिक्षकों द्वारा उपरोक्त कार्यक्रम में उग्र प्रदर्शन कर विधि-व्यवस्था की समस्या उत्पन्न करने की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता है।

स्पेशल ब्रांच के एसपी ने सभी जिलों के एसपी से प्रशासनिक सतर्कता बनाए रखने और निरोघात्मक कार्रवाई करने को कहा है।

Suggested News