बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

पटना यूनिवर्सिटी के शिक्षक और शिक्षकेत्तर कर्मियों ने आंदोलन का किया ऐलान,आज कुलपति के सामने प्रदर्शन

पटना यूनिवर्सिटी के शिक्षक और शिक्षकेत्तर कर्मियों ने आंदोलन का किया ऐलान,आज कुलपति के सामने प्रदर्शन

PATNA: पटना विवि के शिक्षक-शिक्षकेतर कर्मचारी ने आंदोलन का ऐलान कर दिया है। यूनिवर्सिटी के सभी शिक्षक व शिक्षकेतर कर्मी आज कुलपति कार्यालय के सामने अपनी मांगो को लेकर प्रदर्शन करेंगे।अगर इस प्रदर्शन के बाद भी पटना विवि के कुलपति शिक्षक और शिक्षकेतर कर्मियों की मांग को नहीं मानेंगे उसके बाद स्ट्राइक का ऐलान किया जाएगा ।

 पटना विवि शिक्षक  संघ के नेता प्रो रणधीर कुमार सिंह ने बताया कि पटना यूनिवर्सिटी के शिक्षक व शिक्षकेतर कर्मियों को 5 महीनों से वेतन नहीं मिला है।इस संबंध में कुलपति से वार्ता हुई लेकिन वार्ता विफल होने के बाद अब उनके पास आंदोलन के सिवाय दूसरा कोई रास्ता नहीं बचता है। लिहाजा आज शिक्षक और कर्मचारी कुलपति कार्यालय के पास जमा होंगे और अपनी मांग के समर्थन में आंदोलन करेंगे।

 उन्होंने कहा कि अगर आंदोलन के बाद भी शिक्षक और कर्मियों को वेतन नहीं मिला तो फिर हम लोग अगले आंदोलन का ऐलान करेंगे जिसमें स्ट्राइक भी संभव है।



Suggested News