बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

प्यून पिता का बेटा बना पर्यावरण मंत्रालय का वैज्ञानिक, परिवार को बधाई देने के लिए जुटे गांववाले

प्यून पिता का बेटा बना पर्यावरण मंत्रालय का वैज्ञानिक, परिवार को बधाई देने के लिए जुटे गांववाले

GAYA : खिजरसराय चिरैली गांव में साधारण परिवार में जन्म लेने बाले डॉ अजय कुमार गुप्ता ने साइंटिस्ट बन अपने परिवार के साथ गांव एवं प्रखंड का नाम रौशन किया है। 

अजय चिरैली बैंक में प्यून की नौकरी करने वाले हरिहर प्रसाद गुप्ता के दो पुत्रों में बड़ा पुत्र हैं जिनका चयन पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय भारत सरकार के स्वायत्तशासी संस्थान वोविन्द बल्लभ पंत राष्ट्रीय हिमालयी पर्यावरण संस्थान में साइंटिस्ट सी के रूप में चयन हुआ है। 

इसके पूर्व वो वन एवं पर्यावरण मंत्रालय जलवायु परिवर्तन बिहार  सरकार में संविदा पर तकनीकी विशेषज्ञ के रूप में कार्यरत थें। वेहद सीमित संसाधन में पे स्केल 11 पर इस मुकाम हासिल कर  साइंटिस्ट बनने पर चिरैली पंचायत के संजय दांगी, सत्यम राज, प्रदीप कुमार, शशिकांत पांडे , सुधीर कुमार के अलावे अंकित कुमार छोटू ने इन्हें एवं इनके परिवार को बधाई दिया है। 

अजय पर्यवरण बिभाग से स्नातक करने के बाद पर्यवरण विभाग से एमएससी एवं पीएचडी करने के साथ जेआरएफ क्यालिफाइएड भी हैं । 

Suggested News