बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

पूर्णिया पुलिस ने वाहन जांच के दौरान 3 साइबर अपराधियों को किया गिरफ्तार, एटीएम कार्ड के साथ नगद किया बरामद

पूर्णिया पुलिस ने वाहन जांच के दौरान 3 साइबर अपराधियों को किया गिरफ्तार, एटीएम कार्ड के साथ नगद किया बरामद

PURNEA : पूर्णिया की सहायक खजांची थाना की पुलिस ने साइबर अपराध गिरोह के सरगना समेत तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया है। सदर एसडीपीओ पुष्कर कुमार ने कहा कि पुलिस ने वाहन जांच के दौरान एक बाइक पर सवार तीन अपराधियों मोहम्मद मिराज, कैसर अली और नासिर हुसैन को गिरफ्तार किया। 

इनके पास से सात एटीएम कार्ड बरामद किया गया। जब इनसे पूछताछ की गई तो पता चला कि ये लोग बड़े साइबर गिरोह चलाते है। उनके घर पर छापामारी करने पर वहां से प्रिंटर मशीन , सैकडो फिंगरप्रिंट जो आधार कार्ड नंबर लिखा हुआ पुड़िया में पैक था। इसके अलावा 51000 रूपये और 4 मोबाइल बरामद किया गया। 

उन्होंने कहा कि पूछताछ के बाद पता चला कि कैसर अली, सीएसपी चलता था और ये सभी लोग साइबर अपराध करता था। फिंगरप्रिंट का क्लोन बनाकर उसे आधार कार्ड से जोड़कर ये लोग दूसरे के खाते से रुपया उड़ा देता था। ये लोग काफी दिनों से इस तरह का धंधा कर रहा था। इन्होंने हैदराबाद से डाटा कलेक्ट किया था। इस तरह से ये लोग अब तक लाखों रुपए उड़ा चुका है। इनके अन्य साथियों की तलाश की जा रही है।

पूर्णिया से अंकित कुमार झा की रिपोर्ट

Suggested News