बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

पूर्णिया में 52 हजार राशन कार्ड आधार से लिंक नही, 31 हजार राशन कार्ड धारकों को नोटिस

पूर्णिया में 52 हजार राशन कार्ड आधार से लिंक नही, 31 हजार राशन कार्ड धारकों को नोटिस

Purniya : कोविड 19 के मद्देनजर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के घोषणा के तहत अब नवम्बर महीने तक राशन कार्ड धारकों को मुफ्त अनाज दिया जायेगा. वही दूसरी ओर बिहार सरकार के द्वारा राज्य के सभी राशन कार्ड धारकों के खाते में सीधे 1-1 हजार रूपये अनुदान के रूप में देने का घोषणा किया गया है. जो पूर्णरूप से धरातल पर उतरता नही दिख रहा है. केंद्र सरकार और राज्य सरकार तो ये कयास लगा रही हैं कि कोई भूखा न रहे और सभी के खाते में 1-1 हजार रुपये चले जाय.

जिले में अब तक लगभग कुल 6 लाख राशन कार्ड धारक है. जहां 52 हजार 651 ऐसे लाभुक है जिनका राशनकार्ड अब तक आधार से लिंक नही हो पाया है. विभाग अब इन सभी लाभुकों को नोटिस जारी कर रही हैं जिनका डाटा अपडेट नही हुआ है. वही डाटा मिस मैच के कारण 1 लाख 27 हजार 80 लाभुकों के खाते में अनुदान की राशि नही जा सकी है. जहां अब विभाग इन लाभुकों के डाटा सुधारने की कवायद में जुटी हैं.

आपको बता दें कि जिले में कुल 52651 राशनकार्ड आधार से लिंक नही है. वही बायसी अनुमंडल में 15834,बनमनखी अनुमंडल में 5219,धमदाहा अनुमंडल में 13765 और पूर्णिया सदर अनुमंडल में 17833 राशनकार्ड का आधार से लिंक नही हो पाया है. 

जिला आपूर्ति पदाधिकारी सुशील कुमार ने बताया कि कोविड 19 के दौरान इन तीन महीनो में राशन लेने वालों लोगों की तादात निश्चित ही बढ़ी हैं. जबकि जिले में 6 लाख राशन धारक है जिसमे 72367 अभी तक आधार से लिंक नही हुआ है. विभाग के अथक प्रयास के बाद 19716 लोगो का राशन कार्ड आधार से लिंक करवाया गया है. फिलहाल अभी भी 52651 राशन कार्ड आधार से लिंक नही हुआ है. जिस कारण धारकों को अनुदान का 1-1 हजार रुपया नही मिल पाया है जो चिंता का विषय है.

उन्होंने बताया कि इन सभी कार्ड धारकों को नोटिस भी जारी कर दिया गया है. अभी भी 52 हजार ऐसे लाभुक धारक है जिनका कार्ड अभी तक इंट्री नही हुआ है. वे धारक जल्द से जल्द  अगर बैंक एकाउंट और आधार से लिंक नही करवाया तो इनके पास उपलब्ध राशन कार्ड भी रदद् कर दिया जायेगा.


पूर्णिया से श्याम नन्दन की रिपोर्ट 

Suggested News