दिल्ली में पूर्वांचल सम्मान समारोह का हुआ आयोजन, केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने बोले- पूर्वांचल ने बदली दिल्ली की किस्मत

दिल्ली में पूर्वांचल सम्मान समारोह का हुआ आयोजन, केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने बोले- पूर्वांचल ने बदली दिल्ली की किस्मत

DESK: राष्ट्रीय पूर्वांचल महासंघ और मलंगिया आर्ट्स द्वारा दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम  में 7 मई कोपूर्वांचल सम्मान समारोह  और मलंगिया उत्कृष्टता सम्मान का भव्य आयेजनकिया गया। इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह, केंद्रीय मंत्री आर के सिंह, केंद्रीय मंत्री मिनाक्षी लेखी,सांसद व गायक दिनेश लाल यादव (निरहुआ), पूर्व मंत्री रवि शंकर प्रसाद, राधा मोहन सिंह एवं शाहनवाज हुसैन, उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री स्वतंत्र देव सिंह एवं बिहार भाजपा अध्यक्ष सम्राट चौधरी  गणमान्यअतिथि के रूप में मौजूद थे। अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलन के बाद कार्यक्रम का शुरूआत हुआ। अतिथियों का स्वागत राष्ट्रीय पूर्वांचल महासंध के राष्ट्रीय अध्यक्ष  मनीष सिंह मलंगीया आर्ट्स के ऋषि कुमार मलंगिया  एवं पूर्वांचल महासंघ के महासचिव राहुल रंजन  ने  स्मृति चिह्न भेंट  किया।कार्यक्रम की शुरुआत जाने माने गायक देवानंद झा एवं खुशी कुमारी द्वारा भगवती वंदना एवं पूर्वांचली लोक संगीत से किया गया l

वर्ष  2023 का पुर्वांचलसम्मान एवं मलंगिया उत्कृष्टता सम्मान  कोरोना वारियर्स डॉक्टर्स, डॉक्टर उदय नारायण सिंह नचिकेता , उमेश कुमार,  जाने माने युवा गायक देवा नंद झा,  गायिका खुशी गोस्वामी,  गायक स्वास्तिक भारद्वाज , प्रसिद्ध रंगकर्मी डाक्टर प्रकाश झा,कुमार सौरभ,  धुकर पांडे ,सखीबहिनपा मैथिलानी समूह सहित अन्य लोगों को अपनी उत्कृष्ट काम से पूर्वांचल का नाम रौशन करने के लिए प्रदान किया गया  lइस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित गिरिराज सिंह जी, कैबिनेट मंत्री भारत सरकार ने कहा कि "मैं पूर्वांचल को ध्यानवादकहता हूं और पूर्वांचल ने लोगों के भाग्य को बदला है और पूर्वांचल ने दिल्ली का भी भाग्य बदल कर रख दिया है। आप सभी अपने पूर्वांचली होने पर हमेशा गर्व करतेरहिएगा। 

आर के सिंह जी, कैबिनेट मंत्री एवं पूर्व गृह सचिव, भारत सरकार  ने कहा कि " एकता में ही शक्ति होती है। हम अशोक सम्राट के वंशज हैं और बिहार ने ही  दुनिया को 3 धर्म दिए बुद्ध धर्म, जैन धर्म, सिख धर्म और हमने ही सबसे पहले दुनिया को लोकतंत्र दिया। दिल्ली को हमने बनाया है और दिल्ली हम लोगों के बिना नहीं चल सकती। इस कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए दिनेश लाल यादवलोक सभा सांसद ने कहा कि , "तरक्की करने के लिए हर भाषा जरूरी है। पर हमे अपने मातृ भाषा को नहीं भूलना चाहिए। हम सभी को गर्व है बिहारी होने पर और मैं गर्व से कहता हूं कि मैं बिहारी हूं।

रविशंकर प्रसाद  लोक सभा सांसद एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री ने अपने भाषण की शुरुआत भोजपुरी में की उन्होंने कहा कि ,"कोई कुछ भी कहे अंदर की हिम्मत कभी मत हारना।  दुनिया में भारत ने अपना नाम ऊंचा किया है और पूर्वांचल के लोगों ने इसके लिए मेहनत की है। देश विदेश किसी भी क्षेत्र में पूर्वांचली और बिहारी ने ही तरक्की और नाम दिलाया है। राष्ट्रीय पूर्वांचल महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष मनीष सिंह ने कहा कि "पूर्वांचल सम्मान समारोह का उद्देश्य देश एवं विदेश में उत्कृष्ट कार्य करके पूर्वांचल का मान सम्मान बढ़ाने वाले कोसम्मनित करना है l  दिल्ली में यह पहला मौका है जब वृहद पैमाने पर पुर्वांचल सम्मान समारोह का आयेजन किया जा  रहा है। "

कार्यक्रम के सहसंयोजक और मलंगिया आर्ट्स के संस्थापक ऋषि कुमार मलंगिया ने बताया पूर्वांचल सम्मान समारोह के माध्यम से हमारा प्रयास  पूर्वांचल लोक साहित्य,  संगीत,लोक कला लोक परंपरा आदि का संरक्षण एवं संवर्धन प्रदान करना है l 

Find Us on Facebook

Trending News