बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

पुष्पम प्रिया ने किया बड़ा ऐलान- CM बनी तो सभी नेताओं और अफसर के बच्चे सरकारी स्कूल में पढ़ेंगे

 पुष्पम प्रिया ने किया बड़ा ऐलान- CM बनी तो सभी नेताओं और अफसर के बच्चे सरकारी स्कूल में पढ़ेंगे

DESK: बिहार की राजनीति में इस्तिहारों के जरिये अचानक एंट्री करने वाली पुष्पम प्रिया चौधरी  ने अपने पार्टी का चुनावी मेनिफिस्टो जारी कर दिया है. लंदन से पढ़ाई कर भारत लौटने के बाद बिहार की सीएम बनने की इच्छा रखने वाली पुष्पम प्रिया ने अपने पार्टी द प्लूरल्स के चुनावी मेनिफिस्टो में जनता से कई सारे वादे किये हैं. 2020-2030 के 8 दिशा आठों पहर के नाम पार्टी ने बिहार के लिए अपना मास्टर प्लान तैयार किया है.

बिहार चुनवा के मद्देनजर  सभी राजनीतिक दल लगातार लोगों से वादे कर रहें है और इसी कड़ी में द प्लूरल्स की प्रेसिडेंट पुष्पम प्रिया चौधरी ने  भी अपने घोषणा पत्र में जनता से कई वादे किये हैं. उनमें से एक वादा शिक्षा के स्तर को सुधारने की भी है. पुष्पम प्रिया ने अपने घोषणा पत्र में कहा कि एजुकेशनल रिफॉर्म के अंतर्गत कॉमन स्कूल सिस्टम होगा जहां सभी नेताओं और अफसर के बच्चे सरकारी स्कूल में पढ़ेंगे.

बता दें कि प्लूरल्स पार्टी की प्रेसिडेंट और मुख्यमंत्री पद की दावेदार पुष्पम प्रिया चौधरी ने आज अपना चुनावी घोषणा पत्र द प्लुरल्स पार्टी मेनिफ़ेस्टो (2020-2030): "8 दिशा आठों पहर" के नाम से जारी किया है . मेनिफेस्टो में कहा गया है कि बिहार का विकास आठ जोन में बनाकर किया जाएगा. इसके तहत सभी जिलों को सम्मिलित किया जाएगा. बिहार चुनाव में प्लूरल्स पार्टी ने अपने घोषणापत्र में 80 लाख लोगों को रोजगार देने की भी बात कही है. वहीं कृषि को बिहार में उद्योग क दर्जा दिये जाने की भी बात कही गई है.

Suggested News