इकबाल पर सवाल ! पटना में बेखौफ अपराधियों ने दुकानदार को गोलियों से भूना...अस्पताल ले जाते समय हुई मौत

PATNA: राजधानी पटना में अपराधी बेखौफ हो गए हैं. यूं कहें कि पुलिस का इकबाल खत्म होने के कगार पर है. तभी तो अपराधी जहां व जब चाह रहे घटना को अंजाम देकर फरार हो रहे. एक बार फिर से फुलवारीशरीफ में बेखौफ अपराधियों ने एक दुकानदार को गोलियों से भून दिया है. अस्पताल ले जाते समय शख्स की मौत हो गई।
घटना फुलवारीशरीफ थानाक्षेत्र के पुर्णेंदुनगर की है, जहां बाईक सवार बदमाशों ने एक राशन दुकानदार की दुकान में घुसकर गोलियों से भून दिया और आराम से फरार हो गए। घटना के बाद दुकानदार को घायल अवस्था में एम्स ले जाया जा रहा था. लेकिन रास्ते में ही शख्स ने दम तोड़ दिया. राशऩ दुकानदार का नाम ददन पाल बताया जा रहा । दुकानदार फुलवारी शरीफ के किरोड़ीचक का रहने वाला था. फुलवारीशरीफ थानाध्यक्ष ने बताया कि मृतक को तीन गोली मारी गई है.