आर.ब्लॉक-दीघा रेल लाइन की जमीन पर बनेगी 4-6 लेन की सड़क, राज्य सरकार ने जारी किए 222 करोड़ रुपये

PATNA : आर.ब्लॉक-दीघा रेल लाइन की जमीन पर अब 4-6 लेन का सड़क बनेगा। इसके लिए राज्य सरकार रेलवे को भूमि अधिग्रहण के लिए 222 देगी हैं। मंगलवार को कैबिनेट ने इस प्रस्ताव को मंजूरी देते हुए इसके लिए राज्य सरकार की ओर से पैसे जारी कर दिए गए। एक-दो दिनों के भीतर रेलवे को इस रकम का भुगतान कर दिया जाएगा। वहीं कैबिनेट ने दानापुर-खगौल के बीच 4.05 किलोमीटर की 8 लेन की सड़क के निर्माण को भी मंजूरी दी गई। इस पर मेट्रो के लिए भी अलग स्थान छोड़ा जाएगा। इस सड़क के निर्माण पर 57.87 करोड़ रुपए खर्च होंगे। यह राज्य की पहली आठ लेन सड़क होगी। 

R-BLOCK-DIGHA-RAIL-LINE-WILL-BE-BUILT-ON-THE-4-6-ROAD-STATE-GOVERNMENT-HAS-RELEASED6.jpg


30 अक्टूबर से शुरू होगा रेल लाइन पर सड़का का निर्माण कार्य
कैबिनेट के विशेष सचिव उपेंद्र नाथ पांडेय ने बताया कि दीघा, मैनपुरा, राजापुर, ढकनपुरा, यारपुर और मीठापुर मौजा की 71.25 एकड़ जमीन के हस्तांतरण के लिए कैबिनेट ने 4/6 लेन सड़क के निर्माण को स्वीकृति दी है। जमीन के अधिग्रहण के मद में पथ निर्माण विभाग को 222.19 करोड़ रुपए दिए गए हैं। यह सड़क जेपी सेतु से भी जुड़ेगी। पैसा मिल जाने के बाद रेलवे 30 जून तक दीघा-आर.ब्लॉक रेल लाइन की जमीन का मालिकाना हक बिहार सरकार को सौंप देगा। आर.ब्लॉक और दीघा के बीच छह किलोमीटर लम्बी रेल लाइन पर बिहार सरकार सड़क बनवाएगी। सड़क का निर्माण 30 अक्टूबर से शुरू करने का लक्ष्य रखा गया है। दीघा के आगे सड़क को पटना रिंग रोड यानी गंगा पथ, एम्स-दीघा एलिवेटेड रोड और जेपी सेतु के पहुंच पथ तक ले जाया जाएगा। इस फोर लेन को बनाने में फिलहाल 380 करोड़ रुपए खर्च होने का अनुमान है। 
R-BLOCK-DIGHA-RAIL-LINE-WILL-BE-BUILT-ON-THE-4-6-ROAD-STATE-GOVERNMENT-HAS-RELEASED3.jpg

इस सड़क के बनने से होने वाले फायदे
राजधानीवासियों को इस लाइन को क्रास करने वाली कई सड़कों पर हर रोज जाम झेलना पड़ता है। सड़क बन जाने से आर ब्लॉक से बेली रोड और दीघा की ओर जाने तथा दानापुर, दीघा, कुर्जी, राजीव नगर, पाटलिपुत्र, बोरिंग रोड की तरफ से पटना शहर आने वालों को राहत मिलेगी। जेपी सेतु तक पहुंचने का रास्ता भी आसान हो जाएगा। 

R-BLOCK-DIGHA-RAIL-LINE-WILL-BE-BUILT-ON-THE-4-6-ROAD-STATE-GOVERNMENT-HAS-RELEASED5.jpg

पटना के सबसे भीड़-भाड़ वाले इलाके आर ब्लॉक से दीघा तक फिलहाल सर्पेंटाइन रोड, बोरिंग केनाल रोड, गांधी मैदान-दीघा रोड होते कुल 8 किमी. की दूरी तय करने में करीब एक घंटा का समय लगता है। पर इस नये एलाइनमेंट पर सड़क बनने के बाद आर ब्लॉक से सचिवालय की दूरी सवा किमी हो जाएगी तो सचिवालय से राजीव नगर की दूरी मात्र 3 किमी. तय करनी होगी। राजीव नगर से दीघा की दूरी सिर्फ 2 किमी हो जाएगी।