लालू के आगमन को लेकर राबड़ी आवास में बढ़ी चहल पहल, रहने के लिए तैयार किया जा रहा विशेष कमरा

PATNA : लालू प्रसाद पटना आ रहे हैं। इसको लेकर राजद कार्यालय से लेकर राबड़ी आवास तक चहल पहल बढ़ गई है। राबड़ी आवास में लालू प्रसाद के आगमने से पहले उनके रहने के इंतजाम किए जा रहे हैं। चूंकि लालू प्रसाद की तबीयत अभी भी पूरी तरह से ठीक नहीं है, ऐसे में राबड़ी आवास में मेडिकल टीम की देखरेख में उनके लिए एक विशेष कमरा तैयार किया जा रहा है। फिलहाल लालू प्रसाद के लिए बन रहे कमरे को अंतिम रूप दिया जा रहा है।
24 घंटे लालू की सेहत पर निगरानी
बताया गया कि पटना आगमन के बाद लालू प्रसाद के सेहत को देखते हुए एक मेडिकल टीम 24/7 उनके साथ मौजूद रहेगी। वहीं परिवार से भी सिर्फ चार से पांच सदस्यों को ही उनके कमरे में जाने की अनुमति होगी। चूंकि लालू प्रसाद लंबे समय बाद बिहार आ रहे हैं ऐसे में कार्यकर्ताओं में उत्साह है। जिसे देखते हुए कोशिश की जा रही है कि लालू प्रसाद को ज्यादा भीड़ का सामना न करना पड़े।
पार्टी कार्यालय में भी स्वागत की तैयारी
लालू के स्वागत की तैयारी न सिर्फ राबड़ी आवास,बल्कि राजद कार्यालय में भी देखी जा रही है। यहां विशेष सफाई व्यवस्था की जा रही है। साथ ही लालू के कमरे को व्यवस्थित किया जा रहा है।