बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

राबड़ी के 'भाई' सुनील सिंह का सीएम नीतीश पर बड़ा हमला ... सांप की तरह बदलते हैं केंचुल ! जदयू से रिश्ता तोड़ने का ऐलान जल्द

राबड़ी के 'भाई' सुनील सिंह का सीएम नीतीश पर बड़ा हमला ... सांप की तरह बदलते हैं केंचुल ! जदयू से रिश्ता तोड़ने का ऐलान जल्द

पटना. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की भाजपा से नजदीकी बढने के संकेतो के साथ ही राजद ने अब खुलकर जदयू अध्यक्ष को निशाने पर लेना शुरू कर दिया है. राजद की ओर से सीएम नीतीश को खुले तौर पर अब सांप कहकर निशाना साधा गया है. सीएम नीतीश और राजद के रिश्ते तल्ख होते ही लालू यादव के नजदीकी एमएलसी सुनील कुमार सिंह ने मोर्चा खोल दिया है. सुनील ने शनिवार को बिना नीतीश कुमार का नाम लिए उनके कटाक्ष किया है. सुनील सिंह ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट लिखा है. इसमें उन्होंने सांप का उदाहरण दिया है. सुनील सिंह लिखते हैं – ‘एक सपेरे से पूछा कि साँप कितने दिनों में केंचुल बदलता है?उल्टे सपेरे ने पुछा कि कहीं आप वो साँप के बारे में तो नहीं पूछ रहे है!’

लालू ने कहा था नीतीश सांप है : सुनील सिंह का ‘वो सांप’ बताना संभवतः सीएम नीतीश को निशाने पर लेना है. वे नीतीश कुमार का खुलकर नाम तो नहीं ले हैं लेकिन इशारों में उन्होंने कुछ वही बातें कही हैं जो पहले लालू यादव कह चुके हैं. लालू यादव ने वर्ष 2017 में इसी तरह नीतीश कुमार को सांप कहकर संबोधित किया था. लालू यादव का 3 अगस्त 2017 का एक ट्वीट है, तब भी लालू यादव को छोड़कर नीतीश कुमार एनडीए में चले गए थे। नीतीश कुमार के इस कदम से नाराज लालू ने उन्हें सांप से तुलना कर दिया था। लालू ने कहा था, 'नीतीश सांप है जैसे सांप केंचुल छोड़ता है वैसे ही नीतीश भी केंचुल छोड़ता है और हर 2 साल में साँप की तरह नया चमड़ा धारण कर लेता है। किसी को शक?' 

फिर से सांप से तुलना : संयोग से अगस्त 2022 में हुई नीतीश -लालू की दोस्ती अभी दो साल भी नहीं हुई है और फिर से सीएम नीतीश के पलटी मारने की खबर सुर्खियां बनी हैं। इस बीच जैसे लालू यादव ने नीतीश कुमार को खुलकर सांप कहा था उसी तरह फिर से सुनील सिंह ने सांप का उदाहरण दिया है. सुनील ने साफ तौर पर कहा है कि ‘एक सपेरे से पूछा कि साँप कितने दिनों में केंचुल बदलता है? उल्टे सपेरे ने पुछा कि कहीं आप वो साँप के बारे में तो नहीं पूछ रहे है!’ 

इस बीच, नीतीश कुमार से राजद के खत्म होते रिश्ते के संकेत शनिवार को कई तौर पर दिखे. तेजस्वी यादव ने बक्सर में सीएम नीतीश के साथ वाले अपने कार्यक्रम से दूरी बना ली. तेजस्वी ने बक्सर दौरा रद्द कर साफ कर दिया कि वे अब नीतीश के साथ नहीं है. वहीं राजद कोटे से नीतीश सरकार में मंत्रियों को लेकर खबर आई कि मंत्रियों ने अपनी सरकारी गाड़ी लौटा दी है. अब सुनील सिंह ने भी उसी तरह एक बार फिर से तीखा बयान दिया है. सुनील सिंह पहले से नीतीश कुमार पर हमलावर रहे हैं. अब बदले राजनीतिक हालत में फिर से उन्होंने मोर्चा खोला और नीतीश कुमार को निशाने पर लेते हुए सांप से तुलना कर दी है. 


Suggested News