आरजेडी का गढ़ है राघोपुर
वैशाली जिले की राघोपुर विधानसभा सीट आरजेडी का मजबूत गढ़ मानी जाता रहा है. यहां से पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव और बिहार की पहली महिला मुख्यमंत्री राबड़ी देवी जीतते रहे हैं. बाद में उनके बेटे तेजस्वी यादव भी विजयी हुए, लेकिन एक समय ऐसा भी आया जब एनडीए गठबंधन की आंधी के सामने राबड़ी देवी को भी हार का मुंह देखना पड़ा. सिर्फ राघोपुर ही नहीं, वैशाली जिले की सभी सीटों पर महागठबंधनकी हार हुई थी.
चुनाव परिणामों पर गौर करें, तो बीते दो विधानसभा चुनाव में जिस गठबंधन में नीतीश कुमार रहे, उस गठबंधन का पलड़ा भारी रहा. 2010 के विधानसभा के चुनाव में नीतीश साथ थे, तब एनडीए की झोली में सभी आठ सीटें गई थीं. राघोपुर से पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी को सतीश कुमार ने 13,006 मतों के अंतर से हरा दिया था.