बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

रघुवंश बाबू के पास ग्रामीण विकास का वृहत्तर विजन था, बोले भाजपा नेता रामेश्वर चौरसिया

रघुवंश बाबू के पास ग्रामीण विकास का वृहत्तर विजन था, बोले भाजपा नेता रामेश्वर चौरसिया

SASARAM : राजद के वरिष्ठ नेता और पूर्व केन्द्रीय मंत्री रघुवंश प्रसाद सिंह के निधन के बाद अलग अलग दलों के नेता अपनी संवेदना व्यक्त कर रहे हैं. इसी कड़ी में भाजपा नेता और पूर्व विधायक रामेश्वर चौरसिया ने कहा है कि डॉ. रघुवंश प्रसाद के पास ग्रामीण विकास का वृहत्तर विजन था. 

पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी जी ने रूलर डेवलपमेंट का जो काम शुरू किया था. उसे अंजाम तक पहुंचाने में डॉ. रघुवंश प्रसाद सिंह ने महती भूमिका निभाई थी. आज जो पूरे देश में गांव-गांव तक सड़कों का जाल पहुंचा है. वह रघुवंश बाबू की ही देन है. 

विकास की रोशनी गांव तक कैसे पहुंचे. यह रघुवंश प्रसाद सिंह की पहली प्राथमिकता थी. यही कारण है कि उनके जाने पर सभी मर्माहत हैं. उन्होंने कहा कि ईश्वर रघुवंश बाबू के परिवार को इस दुख की घड़ी में सहन शक्ति दे. 

12 सितम्बर को रघुवंश प्रसाद सिंह का दिल्ली के एम्स में निधन हो गया था. जिनका शव वहां से पटना लाया गया. विधान परिषद् में उन्हें भावभीनी श्रद्धांजली दी गयी. जिसमें मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी भी शामिल हुयी थी. 

सासाराम से राजू की रिपोर्ट

Suggested News