बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

राहुल नवीन को मिली ईडी के प्रभारी निदेशक, वर्तमान डायरेक्टर संजय कुमार मिश्रा की लेंगे जगह

DESK : ईडी के नए डायरेक्टर को लेकर पिछले कुछ दिन से चल रहा सस्पेंस खत्म हो गया है। भारतीय राजस्व सेवा (आईआरएस) के अधिकारी राहुल नवीन को शुक्रवार को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) का प्रभारी निदेशक नियुक्त किया गया। उनकी नियुक्ति निवर्तमान निदेशक संजय कुमार मिश्रा का कार्यकाल पूरा होने के बाद की गई है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। 

जारी आदेश के अनुसार 1993 बैच के आईआरएस अधिकारी नियमित निदेशक की नियुक्ति, या अगला आदेश जारी होने तक इस जिम्मेदारी को संभालेंगे। नवीन अभी ईडी के विशेष निदेशक हैं। सुप्रीम कोर्ट ने जुलाई में मिश्रा के कार्यकाल को 15 सितंबर तक बढ़ाने के साथ यह भी कहा था कि अब उनका कार्यकाल और नहीं बढ़ाया जाएगा।

सुप्रीम कोर्ट ने नहीं दी थी मोहलत

शीर्ष न्यायालय ने केंद्र सरकार द्वारा मिश्रा के कार्यकाल को लगातार एक-एक साल के लिए बढ़ाये जाने की दो अधिसूचनाओं को गैर कानूनी करार देते हुए कहा था कि यह 2021 के आदेश का 'उल्लंघन' है, जिसके मुताबिक आईआरएस अधिकारी को अतिरिक्त कार्यकाल नहीं देने को कहा गया था। 

सरकार द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार, 1984 बैच के आईआरएस अधिकारी मिश्रा को 18 नवंबर, 2023 तक पद पर रहना था। लेकिन राष्ट्रपति ने प्रवर्तन निदेशालय के निदेशक के रूप में संजय कुमार मिश्रा का कार्यकाल 15 सितंबर 2023 को समाप्त कर दिया।

Editor's Picks