भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश प्रवक्ता बनाये गए राहुल रंजन, सांसद विवेक ठाकुर,दीघा विधायक संजीव चौरसिया के साथ कई नेताओं ने दी बधाई

PATNA : भारतीय जनता युवा मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष भारतेंदु मिश्रा ने अपनी कमिटी की घोषणा की। जिसमें भाजयुमो,पटना महानगर के पूर्व महामंत्री राहुल रंजन को प्रदेश प्रवक्ता का दायित्व सौंपा गया है। ज्ञात हो कि राहुल रंजन पूर्व में पटना महानगर के प्रवक्ता सहित अन्य कई दायित्व का सफल निर्वहन कर चुके है।
नवनियुक्त प्रदेश प्रवक्ता राहुल रंजन ने बताया कि नव दायित्व का पूरे समर्पण से संगठन के लिए कार्य करूंगा। सभी शीर्ष नेतृत्व का आभार व्यक्त करता हूं जिन्होंने हमेशा मुझ जैसे सामान्य कार्यकर्ता को नए अवसर दिया है। भाजपा में कार्यकर्ता ही नेता बनता है, और युवाओं को लगातार नए-नए अवसर मिलता। सभी का धन्यवाद।
राहुल रंजन के नव दायित्व के लिए सांसद विवेक ठाकुर,दीघा विधायक संजीव चौरसिया, भाजयुमो राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मनीष कुमार, मीडिया प्रभारी शिवम कुमार,शशि शेखर, अभिषेक रंजन आदि ने बधाई दिया है।