बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

बीएओ के नेतृत्व में खाद दुकानों में हुई छापेमारी, किसानों को निर्धारित मूल्य पर हुआ खाद का वितरण

बीएओ के नेतृत्व में खाद दुकानों में हुई छापेमारी, किसानों को निर्धारित मूल्य पर हुआ खाद का वितरण

BHAGALPUR : प्रदेश के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आगमन को लेकर के सभी विभाग के अधिकारी अपने कार्य को लेकर सजग हैं। मिली जानकारी के मुताबिक चौधरी बीज भंडार सिंघिया, मकनपुर और विभिन्न विक्रेताओं द्वारा किसानों को निर्धारित मूल्य से अधिक मूल्य का बिल मशीन से काट कर दिया जाता था। 

लेकिन जीएसटी बिल कोई भी खाद बीज विक्रेता नहीं देते है। जब इनकी सूचना प्रखंड कृषि पदाधिकारी को मिली तो सूचना पर दिनभर गोपालपुर, रंगरा व इस्माईलपुर के खाद विक्रेताओं की दुकानों पर बीएओ अनिल कुमार चौधरी के नेतृत्त्व में छापेमारी अभियान चलाया गया। 

इस दौरान किसानों को अपनी मौजूदगी में उचित मूल्य पर यूरिया दिलवाया। मिली जानकारी के अनुसार डीएपी 1200/- रुपये की जगह 1550/- रुपये ,पोटाश 1050 रुपये की जगह 1400 /- रुपये व यूरिया 226/-की जगह 320 /- रु की दर से बेचा जा रहा था। प्रखंड कृषि पदाधिकारी ने बताया कि हर हाल में किसानों को उचित मूल्य पर खाद उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है। अधिक मूल्य लेकर बेचने वाले दुकानदारों पर कड़ी कार्रवाई की जायेगी।

भागलपुर से बालमुकुन्द की रिपोर्ट 

Suggested News