मोतीहारी डीएम के आदेश पर चलाया जा रहा अवैध अल्ट्रासाउंड केंद्रों पर छापेमारी अभियान, चार केंद्रों को किया गया सील

MOTIHARI: मोतिहारी डीएम ने जिले के सिविल सर्जन को निर्देश दिया था कि भ्रूण हत्या पर रोक लगाने के उद्देश्य से अवैध रूप से संचालित अल्ट्रासाउंड पर प्रतिबंध लगाया जाए। जिसके अंतर्गत आज जिले में अधिकारियों द्वारा कार्रवाई कर कई अवैध अल्ट्रासाउंड केंद्र पर छापेमारी कर सील किया है।
बता दें कि, अनुमंडल पदाधिकारी सदर, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी , सदर मोतिहारी के द्वारा पूरे शहर में संचालित निबंधित/ अनिबंधित /वैध/ अवैध/ अल्ट्रासाउंड केंद्रों का निरीक्षण किया गया।
वहीं, निरीक्षण के क्रम में कई अल्ट्रासाउंड केंद्रों को अवैध पाया गाया है। मिली जानकारी अनुसार गोदावरी अल्ट्रासाउंड हॉस्पिटल चौक, विद्या अल्ट्रासाउंड हॉस्पिटल चौक, कृष्णा अल्ट्रासाउंड हॉस्पिटल रोड, कुमार अल्ट्रासाउंड हॉस्पिटल रोड, मोतिहारी को सेंटर का संचालन मानक अनुरूप नहीं पाए जाने पर सील किया गया।
शिवम अल्ट्रासाउंड हॉस्पिटल चौक मोतिहारी, जनता अल्ट्रासाउंड हॉस्पिटल रोड ,मोतिहारी बंद पाया गया। संध्या अल्ट्रासाउंड हॉस्पिटल चौक मोतिहारी को मानक के अनुरूप न होने के कारण बंद करने का निर्देश दिया गया। साथ ही एमटी के, अल्ट्रासाउंड डायग्नोसिस सेंटर हॉस्पिटल रोड मोतिहारी को अल्ट्रासाउंड मानक के अनुरूप सुविधा उपलब्ध कराते हुए सेंटर संचालन करने का निर्देश दिया गया है।