बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

रेलवे कर्मचारियों के लिए खुशखबरी, 3 लाख कर्मचारियों का होगा प्रमोशन

रेलवे कर्मचारियों के लिए खुशखबरी, 3 लाख कर्मचारियों का होगा प्रमोशन

न्यूज4नेशन डेस्क- रेलवे कर्मचारियों के लिए अच्छी खबर है. ग्रुप सी के पदों पर काम करने वाले लाखों कर्मचारियों के लिए रेलवे खुशी की सौगात लेकर आया है. रेलवे ने ग्रुप-सी के पदों पर काम कर रहे लाखों कर्मचारियों को अफसर बनाने की प्रक्रिया शुरू कर दी है.रेलवे बोर्ड ने कर्मचारियों का प्रमोशन कर ग्रुप-बी के अफसरों का दर्जा देने के लिए उच्च स्तरीय समिति का गठन किया है.

RAILWAY-EMPLOYEES-OF-GROUP-C-WILL-BE-PROMOTED2.jpg

एक महीने बाद समिति की सिफारिशें लागू होने पर सालों से ग्रुप -सी के पदों पर काम कर रहे कर्मचारी धिकारी बन जाएंगे.सातवें वेतन आयोग की सिफारिश में 4600 रुपये ग्रेड पे कर्मचारियों का ग्रुप सी से प्रमोशन कर ग्रुप-बी का दर्जा देने की बात कही गई है. केंद्र सरकार और राज्य सरकारों में इस नियम को लागू कर दिया गया. लेकिन रेलवे में आज तक इस पर अमल नहीं किया गया.दरअसल कई राज्यों ने 4200 रुपये ग्रेड पे वाले कर्मचारियों को ग्रुप बी का दर्जा दे दिया है. रेलवे कर्मचारियों के दबाव के बाद रेलवे बोर्ड ने भी कर्मचारियों को अफसर बनाने के लिए समिति का गठन किया है. 12 जून को इस समिति का गठन किया गया है. इस समिति में रेलवे के आला अधिकारी शामिल हैं. माना यह जा रहा है कि यह समिति अगले महीने अपनी सिफारिशें सरकार को सौंप देगी.इसके बाद सिविल, मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल, टेलीकॉम आदि कैडर के ग्रुप-सी के कर्मचारियों को ग्रुप -बी का दर्जा दिया जाएगा.समिति की सिफारिशें लागू होने के बाद ग्रुप-बी अफसर बनने के बाद कर्मियों का ग्रेड पे 4800 रुपये हो जाएगा. रेलवे के विशेष पास, अफसर क्लब आदि की सुविधा के अलावा क्लास वन अफसरों को बंगले मिलेंगे. रेलवे की ओर से चपरासी,वाहन समेत अन्य कई सुविधाई मिलेंगी

Suggested News