बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

रेलवे लाइन और सरयू नदी क्रॉसिंग बना पीएनजी गैस आपूर्ति में बाधक, अब इस माह में सुविधा मिलने के आसार

रेलवे लाइन और सरयू नदी क्रॉसिंग बना पीएनजी गैस आपूर्ति में बाधक, अब इस माह में सुविधा मिलने के आसार

CHHAPRA : आपके घरों में अभी तक यदि पाइप्ड नेचुरल गैस (पीएनजी) नहीं पहुंची है, तो ज्यादा परेशान मत होइए। हर हाल में दिसंबर  से पहले नगर निगम क्षेत्र के हर घर में यह सुविधा उपलब्ध हो जाएगी। यह सुविधा दीपावली के पहले ही मिलने थे लेकिन रेलवे लाइन क्रॉसिंग और दक्षिण में स्थित सरयू नदी क्रॉसिंग कार्य में विलंब होने से इस सुविधा के मिलने में भी विलंब हो रहा है. वैसे शहर के जिन घरों में पीएनजी अभी तक नहीं पहुंची सकी है, वहां पर सर्विस देने की तैयारी में आईओसीएल जुट गया है। नगर निगम क्षेत्र के हर वार्ड में गैस पाइपलाइन बिछाने के बाद कनेक्शन देने की प्रक्रिया शुरू हो गई है।  जिसके बाद आपको हर महीने गैस भराने की टेंशन नहीं होगी। जब मन किया बस चूल्हे का स्विच ऑन किया और अपना पसंदीदा खाना बना लिया। दिसंबर के पहले यह सुविधा उपलब्ध हो जाएगी

दिसंबर के पहले मिलने लगेगी सर्विस

आईओसीएल यानी इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड ने 40 हजार से अधिक घरों तक पीएनजी की सर्विस देने की तैयारी में हैं। निगम क्षेत्र के रोजा मोहल्ला से लेकर बरहमपुर मोहल्ला तक के विभिन्न वार्डों में पाइप लाइन बिछाने का काम अंतिम चरण में है कनेक्शन भी दिया जा रहा है। जिन क्षेत्रों में कनेक्शन का कार्य शुरू हो गया है उनमें बरहमपुर, श्याम चौक, गुदरी, भगवान बाजार ,दरोगा राय चौक, दहियावां, नगरपालिका चौक, साहिबगंज ,रूपगंज, करीम चौक, सरकारी बाजार ,मोना चौक, गांधी चौक ,तेलपा आदि इलाकों में कनेक्शन देने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। उसके बाद शहर के बाकी एरियाज को जोड़ने का काम होगा। दिसंबर के पहले घरों में कनेक्शन मिलने शुरू हो जाएंगे सबसे पहले भिखारी चौक केरिया में कनेक्शन दिया जाएगा और आपूर्ति बहाल की जाएगी।

गैस खत्म  तो नो टेंशन 

जानकारी के अनुसार कार्यकारी एजेंसी शहर के 40,000 होल्डिंग में पीएनजी गैस कनेक्शन पहुंचाने का लक्ष्य निर्धारित कर चुकी है अभी तक 5500 घरों के लोगों ने रजिस्ट्रेशन करा लिया है। और उनके घरों तक पाइप लाइन पहुंच चुकी है. रजिस्ट्रेशन को लेकर निगम क्षेत्र में 18 जोन बनाए गए हैं। जो भी उपभोक्ता कनेक्शन लेना चाहते हैं वह संबंधित एजेंसी के कर्मी से संपर्क कनेक्शन ले सकते हैं। इस सर्विस सबसे बड़ा फायदा यह है कि गैस खत्म होने की चिंता नहीं रहेगी। आप टेंशन मुक्त होकर अपना पसंदीदा व्यंजन बना सकते हैं।

क्या कहते हैं अधिकारी

निगम क्षेत्र में 3 रेलवे लाइन क्रॉसिंग और दक्षिण में स्थित सरजू नदी से पाइपलाइन आना था इसी के वजह से थोड़ा विलंब हुआ है लेकिन दिसंबर से पहले घरों में गैस आपूर्ति शुरू हो जाएगी.दिवाकर चौधरी ,मार्केटिंग अफसर

Suggested News