रेल यात्रियों को मिली सुविधा: साउथ बिहार एक्स्प्रेस आज से आरा से चलेगी, पटना- दानापुर के रास्ते होगा परिचालन, देखिये टाइम

पटना। रेलवे द्वारा यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए राजेन्द्र नगर एवं दुर्ग के मध्य चलने वाली 13288/13287 राजेन्द्रनगर-दुर्ग-राजेन्द्रनगर, साउथ बिहार एक्सप्रेस का पूर्व मध्य रेलवे के दानापुर रेल मण्डल के अंतर्गत आरा जंक्शन तक परिचालन में विस्तार किया गया है।
दिनांक 20 फरवरी, 2024 को दुर्ग से चलने वाली 13287 दुर्ग-राजेन्द्रनगर, साउथ बिहार एक्सप्रेस का परिचालन राजेन्द्रनगर के स्थान पर आरा तक विस्तार किया जा रहा है एवं दिनांक 20 फरवरी, 2024 को राजेन्द्रनगर से चलने वाली 13288 राजेन्द्रनगर-दुर्ग, साउथ बिहार एक्सप्रेस का परिचालन राजेन्द्रनगर के स्थान पर आरा से दुर्ग के लिए रवाना होगी।
13288 आरा- राजेन्द्रनगर-दर्ग, साउथ बिहार एक्सप्रेस अब आरा से प्रतिदिन 18.45 बजे खुलेगी। बिहटा, दानापुर होते हुए 20.05 बजे पटना पहुंचेगी और 20.15 में खुलकर 20.25 बजे राजेंद्र नगर से खुलेगी। राजेंद्र नगर से दुर्ग के बीच अपने निर्धारित समय सारणी से ट्रेन चलेगी। वहीं वापसी में सुबह 6.45 बजे राजेंद्र नगर आएगी और पटना 7 बजे पहुंचेगी। दानापुर, बिहटा होते हुए 8.30 बजे आरा पहुंचेगी।