रेलवे ने 30 सितंबर तक नियमित ट्रेनों के रद्द किये जाने की खबर को बताया गलत, कहा-जारी रहेगा स्पेशल और मेल ट्रेनों का परिचालन

News4nation desk : 30 सितंबर तक सभी नियमित ट्रेनों के रद्द किये जाने की खबर का रेलवे द्वारा खंडन किया गया है। रेलवे ने कहा है कि मीडिया में चल रही है यह खबर पूरी तरह से गलत है। 

रेल मंत्रालय ने अपने ट्वीटर अकाउंट पर ट्वीट किया है। जिसमें कहा गया है कि मीडिया के कुछ हिस्से की रिपोर्ट है कि रेलवे ने 30 सितंबर तक सभी नियमित ट्रेनों को रद्द कर दिया है। यह सही नहीं है। रेल मंत्रालय द्वारा कोई नया सर्कुलर जारी नहीं किया गया है।स्पेशल मेल एक्सप्रेस ट्रेनें चलती रहेंगी।

बता दें कुछ मीडिया में ऐसी खबर चलाई जा रही थी कि कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए रेलवे ने  30 सितंबर तक सभी नियमित ट्रेनो को रद्द करने का फैसला किया है।