बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

किशमिश है लिवर प्रोब्लेम्स का रामबाण इलाज, इस तरह करें इस्तेमाल

किशमिश है लिवर प्रोब्लेम्स का रामबाण इलाज, इस तरह करें इस्तेमाल

लिवर हमारे शरीर का एक अभिन्न भाग है जो अगर खरब हो जाए तो शायद जिंदगी की घड़ी रुक जाएगी। लिवर हमारे शरीर में खाने को पचाने में मदद करता है और घर लिवर ही खरब हो जाए तो खाना पचेगा कैसे। हम आपको कुछ ऐसे ड्रिंक्स बताने वाले है जिससे आपका लिवर स्वस्थ रहेगा।

इस खास ड्रिंक को बनाने के लिए सबसे पहले 2 कप पानी को उबलने के लिए रख दें। जब पानी उबलना शुरू हो जाएं तो उसमें कुछ किशमिश को डाल दें। इसके बाद धीमी आंच पर इसे 20 मिनट तक पकाएं। अब इस पानी को रातभर के लिए छोड़ दें.

RAISIN-WILL-SOLVE-THE-PROBLEM-OF-LIVER-INFECTION3.jpg

इस पानी को आप रोज सुबह पिए और पानी में मौजूद किशमिश को आप खाने में खा सकते हैं. आपको यह ड्रींक तीन दिन तक पीनी है। इसके सेवन से आपके लीवर की सफाई हो जाएगी और आपको पेट से संबंधित कई समस्याओं से छुटकारा मिलेगा। 

इन लक्षणों से आप समझ जायेंगे की आपके लिवर ने खतरे की घंटी देदी है.
आंखों के नीचे काले घेरे पड़ना, मुंह से बदबू आना, पेट में सूजन होना, पाचन तंत्र गड़बड़ाना, स्किन पर सफेद धब्बे, आंखों का पीला पड़ना।

RAISIN-WILL-SOLVE-THE-PROBLEM-OF-LIVER-INFECTION2.jpg

लिवर खरब होने का सबसे बड़ा कारन है आपकी खुद की लापरवाही। 
गलत खानपान की आदते, धूम्रपान करना, अधिक शराब पीना, अधिक कोलेस्ट्रॉल वाले आहार का सेवन करना


Suggested News