बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

राज्यपाल ने सभी विवि के कुलपतियों को दी चेतावनी,कहा- बिना संसाधन वाले कॉलेजों की मान्यता के लिए अनुशंसा करेंगे तो कार्रवाई तय..

 राज्यपाल ने सभी विवि के कुलपतियों को दी चेतावनी,कहा- बिना संसाधन वाले कॉलेजों की मान्यता के लिए अनुशंसा करेंगे तो कार्रवाई तय..

पटनाः बिहार के राजभवन में आज उच्चस्तरीय बैठक हुई।बैठक में राज्यपाल फागू चौहान ने उच्च शिक्षा के विकास को लेकर सभी विवि के कुलपतियों को कई दिशा निर्देश दिए।

राज्यपाल ने सभी विवि के कुलपति को कहा कि अगर किसी कॉलेज की मान्यता दे रहे हैं तो उसके पहले निर्धारित मापदंड़ों को परख लें।बिना आवश्यक आधारभूत संरचना के मान्यता प्रदान करने की अनुशंसा नहीं करें।अगर कोई कुलपति या विवि प्रशासन इस तरह की कार्रवाई करते हैं तो उन पर सख्त कार्रवाई होगी।

साथ हीं राज्यपाल ने सभी कुलपतियों से कहा कि जिस विश्वविद्यालय में परीक्षा लंबित है उसे इस साल के अंत तक करा लिए जाय़ें।राज्यपाल ने कहा कि अगर कोई विवि ऐसा नहीं करता है तो उसे गंभीरतापूर्वक लिया जाएगा।

कुलाधिपति फागू चौहान ने कहा कि विवि को सिर्फ डिग्री वितरण करने वाली संस्था बनकर नहीं रहना चाहिए बल्कि  गुणवत्तापूर्ण शिक्षा पर ध्यान देने की जरूरत है।

Suggested News