बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

हवस के दरिंदों की हैवानियत! यूपी के बाद राजस्थान में दलित महिला से गैंगरेप, प्राइवेट पार्ट में डाली बोतल

हवस के दरिंदों की हैवानियत! यूपी के बाद राजस्थान में दलित महिला से गैंगरेप, प्राइवेट पार्ट में डाली बोतल

डेस्क। यूपी के बाद अब राजस्थान के नागौर जिले दरिंदगी से भरा एक खौफनाक मामला सामने आया है। यहां तीन दरिंदों ने एक दलित महिला से पहले गैंगरेप किया, फिर उसके प्राइवेट पार्ट में बोतल डाल दिया। इस घटना के बाद पीड़िता लहूलुहान होने पर दर्द से कराहती रही। किसी तरह महिला घर पहुंची और अपने परिवार वालों को घटना के बारे में जानकारी दी। महिला के अनुसार, तीनों आरोपियों ने दुष्कर्म के बाद उसे धमकाया भी और जान से मारने की धमकी दी। धमकी के बीच परिजन दहशत में रहे, लेकिन परिवार ने अंतत: पुलिस में मामला दर्ज करा दिया। यहां ध्यान देने वाली बात है कि पुलिस ने पहले खूब आना-कानी की थी।

छाछ लेने गई थी पीड़ित महिला

पुलिस ने घटना की जानकरी देते हुए बताया कि घटना परबतसर इलाके के गांगवा गांव की है। दर्ज की गई शिकायत के अनुसार, महिला बीते 19 जनवरी को पड़ोस के ही खेत में बने मकान में मट्ठा (छाछ) लेने गयी थी। पीड़िता ने बताया कि जब वह छाछ ले रही थी। तभी पास के खेतों में काम कर रहे तीन युवक पांचूराम जाट व उसके साथी कानाराम जाट व श्रवण गुर्जर उसके पास आए और जबरदस्ती करने लगे। उसने तीनों युवकों के चंगुल से भाग निकलने की भरसक कोशिश की लेकिन तब तक उन युवकों ने उसे दबोच लिया। इसके बाद तीनों ने उसके साथ कुकर्म किया। गैंगरेप के दौरान दरिंदे यहीं नहीं रुके, बल्कि उन्होंने एक बोतल को महिला के प्राइवेट पार्ट तक में डाल दिया।  इस प्रकरण में थाना प्रभारी रूपाराम चौधरी ने बताया कि घटना की जानकारी डीएसपी मकराना सुरेश कुमार सामरिया को दे दी गई है। फिलहाल, तीनों आरोपी गांव से फरार हैं। उनकी तलाश की जा रही है।

पुलिस कर रही थी आनाकानी

इस मामले में चौंकाने वाली बात यह रही कि जब दहशत के बीच जी रहे परिवार के एक सदस्य ने हिम्मत करके तत्कालीन थाना प्रभारी को इस घटना की जानकारी तो थाना प्रभारी ने केस इसलिए नहीं दर्ज किया, क्योंकि उनका इस थाने से तबादला हो गया था। वहीं, पुलिस की लापरवाही की हद तो तब हो गई जब पुराने थाना प्रभारी के ट्रांसफर के बाद आए नए थाना प्रभारी ने भी परिवार की शिकायत के बाद मामला नहीं दर्ज किया।


Suggested News