बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

विरोध-हंगामे के बीच राज्यसभा में मोदी सरकार का किसान बिल पास,कई सासंद धरने पर बैठे

विरोध-हंगामे के बीच राज्यसभा में मोदी सरकार का किसान बिल पास,कई सासंद धरने पर बैठे

DELHI: देश भर में किसान और विपक्षी पार्टियों के विरोध के बीच किसान बिल राज्यसभा से पास हो गया है. कृषि संबंधित दो बिल ध्वनि मत से पास हुए हैं. उच्च सदन में बिल पर चर्चा के बाद कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने जवाब दिया. नरेंद्र सिंह तोमर के जवाब देने के दौरान विपक्ष के सांसदों ने जोरदार हंगामा किया. सांसदों ने हंगामा उसभापति के फैसले पर किया.

आपको बता दें कि सदन की कार्यवाही 1 बजे पूरी होनी थी. उपसभापति ने कार्यवाही को विधेयक के पारित होने तक बढ़ाने का फैसला लिया. विपक्ष के सांसदों ने इसपर हंगामा शुरू कर दिया. सांसदों ने रूल बुक फाड़ दी और माइक को भी तोड़ दिया बाबजूद इसके मोदी सरकार ने लोकसभा के बाद किसान बिल को राजसभा में भी पास करा लिया है.

खबर लिखे जान तक कृषि बिल को ध्वनि मत से पारित कराने का विरोध हो रहा है संसद के अंदर कई सासंद धरने पर बैठ गए है.

Suggested News