बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

राज्यसभा की 1सीट के लिए राजद-कांग्रेस में ठन गई, गोहिल ने तेजस्वी को याद कराई पुरानी बात,कहा- वचन का पालन करें तेजस्वी...

राज्यसभा की 1सीट के लिए राजद-कांग्रेस में ठन गई, गोहिल ने तेजस्वी को याद कराई पुरानी बात,कहा- वचन का पालन करें तेजस्वी...

PATNA: बिहार में राज्यसभा की पांच सीटों के लिए चुनाव होंने हैं।इन पांच सीटों में तीन एनडीए और 2 महागठबंधन के खाते में जाएगी। राज्यसभा की सीट को लेकर महागठबंधन के भीत राजद और कांग्रेस में ठन गई है।

कांग्रेस ने राजद को खुली चुनौती देते हुए पुरानी बातों को याद करा दिया है।बिहार कांग्रेस के प्रभारी शक्ति सिंह गोहिल ने तेदस्वी यादव को पुरानी बात याद कराते हुए कहा है कि तेजस्वी यादव लोकसभा चुनाव के दौरान जो वायदे किए थे उसे पूरा करें। शक्ति सिंह गोहित ने अपने लिखे पत्र में कहा है कि अच्छे लोगो के लिए कहा जाता है- प्राण जाय पर वचन ना जाय..

होगिल ने आगे लिखा है कि...लोकसभा चुनाव के वक्त महागठबंधन नेताओं की साझा प्रेस वार्ता के समय आरजेडी नेता तेजस्वी यादव जी ने साफ शब्दों में कहा था कि आरजेडी कोटा से राज्यसभा की एक सीट बिहार के कांग्रेस नेता के लिए छोड़ी जाएगी अच्छे लोगों के लिए कहा जाता है कि प्राण जाए पर वचन ना जाए उम्मीद है कि आरजेडी के नेता अपने वचन का पालन करेंगे

बिहारी को हीं मिलेगा राज्यसभा का टिकट

गोहिल ने आगे कहा कि राज्यसभा की सीट मिलने पर कांग्रेस के प्रत्याशी सिर्फ बिहार के ही नेता होंगे. मेरे जैसा कोई भी जो बिहार का मतदाता नहीं है वह कांग्रेस प्रत्याशी नहीं होगा हमारा प्रत्याशी सिर्फ बिहार कांग्रेस का नेता ही होगा।

लेटर देखिए......





Suggested News