बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

रक्षाबंधन को लेकर सासाराम में बच्चों में उत्साह, भाइयों की कलाई पर बहना बांध रही राखी

रक्षाबंधन को लेकर सासाराम में बच्चों में उत्साह, भाइयों की कलाई पर बहना बांध रही राखी

Sasaram: रक्षाबंधन का त्योहार सोमवार यानि आज पूरे देश में मनाया जा रहा है. रक्षाबंधन का त्योहार इस बार बेहद खास है. रक्षा बंधन के अलावा इस दिन सावन पूर्णिमा, अन्न वाधन, वेद माता गायत्री जयंती, यजुर्वेद उपाकर्म, नारली पूर्णिमा, हयग्रीव जयंती, संस्कृत दिवस और सावन का पांचवां व अंतिम सोमवार भी है.

रक्षाबंधन को लेकर सासाराम में भी उत्साह देखा जा रहा है. सुबह से ही खासकर बच्चे काफी उत्साहित हैं. बहने अपने भाइयों की कलाई पर सुंदर-सुंदर राखियां बांध रहीं हैं.

उन्हें टीका लगा रही हैं और आरती भी उतार रही है.  कलाइयों पर राखी बांधने के बाद बहनें अपने भाइयों का मुंह मीठा भी कर रही है.

भाई-बहन के आपसी प्रेम का यह त्यौहार सदियों से मनाया जाता रहा है. बहने अपने भाइयों के सलामती लिए प्रार्थना करती हैं तो भाई अपने बहनों की रक्षा का वचन देते हैं। सासाराम में भी पूरे हर्षोल्लास से भाई बहन के प्रेम का यह त्यौहार मनाया जा रहा है. 

Suggested News