बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

रामविलास पासवान की पुण्यतिथिः राज्यपाल और मुख्यमंत्री पहुंचे लोजपा कार्यालय , नम आंखों से दी श्रद्धांजलि

रामविलास पासवान की पुण्यतिथिः राज्यपाल और मुख्यमंत्री पहुंचे लोजपा कार्यालय , नम आंखों से दी श्रद्धांजलि

PATNA: पटना स्थित लोजपा कार्यालय में शुक्रवार को स्व. रामविलास पासवान की प्रथम पुण्यतिथि मनाई जा रही है। इसको लेकर राष्ट्रीय लोकजनशक्ति पार्टी के अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस ने श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित किया है। 


इसको लेकर लोजपा कार्यालय में तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। अब एक-एक कर माननीय स्व. रामविलास पासवान को श्रद्धांजलि देने पहुंच रहे हैं। इसी कड़ी में राज्यपाल फागू चौहान और सीएम नीतीश कुमार भी लोजपा कार्यालय पहुंचे। जहां उन्होनें एक-एक रामविलास पासवान की तस्वीर के आगे पुष्प अर्पित कर नम आंखों से उन्हें श्रद्धांजलि दी। इस मौके पर वहां केंद्रीय मंत्री पशुपति पारस, सांसद प्रिंस राज सहित तमाम लोजपा के बड़े नेता और कार्यकर्ता नजर आए। 

सीएम ने कहा यह उम्र नहीं थी कि उनके जाने की

रामविलास पासवान को श्रद्धांजलि देने के बाद मीडिया से बातचीत के दौरान उन्हें अपना पुराना साथी बताया। मुख्यमंत्री ने कहा कि यह उनकी उम्र नहीं थी। वह बहुत जल्द ही हम सबको छोड़कर चले गए। रामविलास जी ने जो कार्य किए, जिस तरह से लोगों के विश्वास को जीता था, उसे बनाए रखने की जिम्मेदारी हम सबकी है।  सीएम ने कहा रामविलास पासवान जी की स्मृति को लेकर जो मांग की जा रही है। हमारी सरकार उन्हें पूरा करने पर विचार कर रही है।


विदित हो कि इससे पहले 12 सितंबर को बेटे चिराग पासवान ने पटना स्थित आवास पर पिता रामविलास पासवान की बरखी कार्यक्रम का आयोजित किया था। इस कार्यक्रम में लंबे वक्त के बाद रामविलास पासवान का परिवार एकसाथ नजर आया था। इसमें केंद्रीय मंत्री पशुपति पारस, सांसद प्रिंस राज भी पहुंचे थे। हालांकि चाचा-भतीजे के बीच ज्यादा बातचीत नहीं हुई थी, मगर सभी कार्यक्रम में आए जरूर थे। हालांकि पशुपति पारस द्वारा आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने से चिराग पासवान ने पहले ही मना कर दिया है। 



Suggested News