जन सुराज अभियान को धरातल पर उतारने में जुटे 'राणा रंजीत', शिवहर लोकसभा क्षेत्र के 'फेनहारा' में खुला जिले का पहला नागरिक सहायता केंद्र

PATNA: चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर बिहार में अपनी सियासी पैठ बढ़ाने को लेकर खूब मिहनत कर रहे हैं . संभव है कि अगामी लोकसभा चुनाव में पीके का संगठन राज्य की चुनिंदा 10 लोकसभा सीटों पर भाग्य आजमाये. भाजपा की तरह पीके का संगठन जन सुराज भी बूथ लेवल कमिटी बनाने को लेकर काम कर रहा है. शिवहर लोकसभा क्षेत्र में सामाजिक कार्यकर्ता राणा रंजीत सिंह जन सुराज अभियान को सफल बनाने, संगठन को बूथ लेवल तक पहुंचाने को लेकर मैदान में उतर गए हैं.
जन सुराज अभियान को धरातल पर उतारने में जुटे राणा रंजीत
शिवहर लोकसभा क्षेत्र के तीन विधानसभा मधुबन, चिरैया और ढाका समेत पूरे पूर्वी चंपारण जिले में जन सुराज का बूथ लेवल कमिटी बनाने को लेकर प्रयास तेज कर दिया गया है. हर ब्लॉक में मीटिंग कर बूथ लेवल कमिटी बनाया जा रहा. शिवहर लोकसभा क्षेत्र के सामाजिक कार्यकर्ता राणा रंजीत सिंह भी अब पूरे दमखम के साथ प्रशांत किशोर के साथ जुड़ गए हैं. जन सुराज अभियान को शिवहर लोकसभा क्षेत्र के अलावे पूर्वी चंपारण जिले में जमीनी स्तर तक पहुंचाने का काम शुरू कर दिया गया है. प्रशांत किशोर के साथ जुड़े राणा रंजीत सिंह ने बताया कि 15 अगस्त से जिले में सभी पीके यूथ क्लब में स्पॉट्स टूर्नामेंट कराया जाना है. इसमें तरह-तरह के खेल के आयोजन होंगे.इसके माध्यम से युवाओं को जोड़ने का काम होगा.
फेनहारा प्रखंड में खुला पीके का पहला नागरिक सहायता केंद्र
पूर्वी चंपारण में जन सुराज का पहला नागरिक सहायाता केंद्र फेनहारा प्रखंड में खुला है. इसके माध्यम से स्थानीय लोगों को सुविधाएं प्रदान की जा रही हैं. नागरिक सहायता केंद्र लोगों की अपेक्षा पर खऱा उतर रहा है. राणा रंजीत सिंह ने बताया कि पूर्वी चंपारण जिले में संगठन का तेजी से फैलाव हो रहा है. यह भी बताया जाता है कि प्रशांत किशोर का संगठन लोकसभा चुनाव 2024 में चुनावी मैदान में उतर सकता है. बताया जाता है कि 10 लोकसभा सीटों पर जन सुराज की नजर है. इनमें बेतिया, वाल्मीकि नगर, मोतिहारी, शिवहर, गोपालंगज, छपरा, वैशाली, समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, सिवान और सीतामढ़ी शामिल है.