बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

न्यूड फोटोशूट के कारण विवादों में घिरे रणवीर सिंह को मिला देश की सबसे बड़ी कंपनी के चेयरमैन का साथ, तारीफ में कर दी यह बात

न्यूड फोटोशूट के कारण विवादों में घिरे रणवीर सिंह को मिला देश की सबसे बड़ी कंपनी के चेयरमैन का साथ, तारीफ में कर दी यह बात

MUMBAI : पिछले कुछ दिनों से एक इंग्लिश मैग्जीन के लिए फोटो शूट को लेकर एक्टर रणवीर सिंह सुर्खियों में है। इस मामले में मुंबई सहित कई जगहों पर केस दर्ज किए गए हैं। लोग उनके खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं। इन सबके बीच अब एक्टर को देश की सबसे बड़ी कंपनी टाटा समूह ( TATA GROUP) के चेयरमैन नटराजन चंद्रशेखरन (N Chandrasekaran) का साथ मिल गया है। उन्होंने एक्टर के काम की जमकर तारीफ की है और साथ ही कामयाबी के लिए एक बड़ी सलाह भी दी है। 

सोमवार को मुंबई में आयोजित IAA Leadership Awards 2022 का, जिसमें मार्केटिंग, एडवर्टाइजिंग और मीडिया जगत के दिग्गजों को सम्मानित किया गया। इस दौरान अभिनेता रणवीर सिंह को ब्रांड एंडोर्सर ऑफ द ईयर पुरस्कार दिया गया। वहीं समारोह के दौरान एक Question-Answer Session भी हुआ. इसमें फिल्म अभिनेता रणवीर सिंह और टाटा संस के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन आमने-सामने आए

'टेंशन नहीं नहीं लेने काज्ञान नहीं देने का
 इस सत्र में रणवीर सिंह ने टाटा बॉस के कई सवाल पूछे. इस बीच अभिनेता ने स्वीकार करते हुए कहा कि उन्हें समय प्रबंधन पर सलाह की बेहद जरूरत है. इतना कहकर, वे चंद्रशेखरन की तरफ मुड़े. उनके इस सवाल पर टाटा संस के चेयरमैन ने उन्हें जीवन की एक बड़ी सीख दी. चंद्रशेखरन की सलाह बिल्कुल सरल थी. उन्होंने रणवीर सिंह से कहा कि 'टेंशन नहीं नहीं लेने का, ज्ञान नहीं देने का' (do not take needless stress, and do not preach).

एनर्जी की जमकर की तारीफ
 बॉलीवुड अभिनेता को यह सलाह देते हुए टाटा चेयरमैन एन चंद्रशेखरन ने रणवीर सिंह की ऊर्जा को लेकर तारीफ भी की। उन्होंने कहा कि अगर मैं आपके द्वारा प्रदर्शित की जाने वाली ऊर्जा का 10 फीसदी हिस्सा भी पा लूं, तो मेरा जीवन बहुत अलग होगा. उन्होंने आगे कहा कि मुझे नहीं पता कि आप इसे कैसे करते हैं. उनकी इस टिप्पणी पर तालियों की गड़गड़ाहट शुरू हो गई.

चंद्रशेखरन को बिजनेस लीडर का अवार्ड
 टाटा संस के चेयरमैन एन. चंद्रशेखरन को समारोह के दौरान बिजनेस लीडर ऑफ द ईयर के पुरस्कार से नवाजा गया. कार्यक्रम के दौरान एक फायरसाइड चैट में चंद्रशेखरन ने टाटा समूह में नेतृत्व से लेकर रतन टाटा से जो कुछ सीखा, उससे लेकर अपने अनुभव भी साझा किए.


Suggested News