बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद को आई पटनावासियों की याद, बोले- हमारी सहानुभूति बाढ़ से प्रभावित लोगों के साथ

केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद को आई पटनावासियों की याद, बोले- हमारी सहानुभूति बाढ़ से प्रभावित लोगों के साथ

PATNA: केंद्रीय मंत्री और पटना साहिब से सांसद रविशंकर प्रसाद बाढ़ से प्रभावित पटना का जायजा लेने सोमवार को पटना पहुंचे। रविशंकर प्रसाद ने कहा कि शहर में जमा पानी को बाहर निकालने के लिए छत्तीसगढ़ के कोल फिल्ड से बड़ा पंप मंगाया गया है। उन्होंने कहा कि मैंने इसके लिए मंत्री प्रह्लाद जोशी से बात की है। राहत व बचाव कार्य के लिए बिहार सरकार पूरा प्रयत्न कर रही है। केंद्र सरकार राज्य सरकार के साथ मिलकर काम कर रही है।

उन्होंने कहा कि कुछ इलाकों में बिजली सप्लाई नहीं है। अधिकारियों ने बताया है कि इन जगहों पर पानी बिजली के मीटर तक जमा है। शॉट सर्किट के खतरे को देखते हुए बिजली नहीं दी जा रही है। गंगा के पानी को तेजी से निकालने के लिए फरक्का बांध के सभी गेट खोल दिए गए हैं।

केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा कि एक हेलीकॉप्टर पहुंच चुका है। राहत सामग्री पहुंचाने के लिए दूसरा हेलीकॉप्टर गोरखपुर से आएगा। हम वो सब करेंगे जो पटना और बिहार की जनता के लिए जरूरी होगा। हमारी सहानभूति लोगों के साथ है।


Suggested News