आरसीपी का दावा नीतीश कुमार पीएम थे, पीएम हैं और पीएम ही रहेंगे, बीजेपी की सदस्यता ग्रहण करने के बाद कसा बड़ा तंज

DELHI/PATNA: आरसीपी सिंह ने गुरुवार को भाजपा की सदस्यता ग्रहण कर ली। उन्होंने दिल्ली में भाजपा नेता केंद्रीय मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान की उपस्थिति में पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। सदस्यता ग्रहण करने के बाद आरसीपी ने मीडिक्रर्मियों को संबोधित किया। जहां उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर जम कर निशाना साधा है। आरसीपी ने नीतीश कुमार को जमकर खड़ी- खोटी सुनाई और कहा कि, नीतीश बाबू देंखे आज देश कहा है और बिहार कहां है, देश कहां से कहां पहुंच गया लेकिन बिहार आज भी वहीं का वहीं खड़ा है। नीतीश कुमार सिर्फ कुर्सी के लिए काम करते हैं। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार विपक्षी एकता की एकजुटता को लेकर यहां वहां घूम रहे हैं। नीतीश बाबू एक मुख्यमंत्री का नाम बताया दीजिए जो तीन दिन में तीन प्रदेश में गए हो।
दरअसल, आरसीपी सिंह जदयू के अध्यक्ष रह चुके हैं। दो दशक से भी ज्यादा समय तक नीतीश कुमार और जदयू से जुड़े रहे आरसीपी पर पिछले साल यह आरसीपी पर यह आरोप लगे थे कि उन्होंने भाजपा के साथ मिलकर जदयू को नुकसान पहुंचाने की कोशिश की। साथ ही कई जगह अवैध संपत्ति अर्जित की। साथ ही यह भी आरोप लगे कि उन्होंने बिना नीतीश कुमार के अनुमति के केंद्रीय मंत्री बनने का फैसला किया। खुद पर लगे कई आरोपों के बाद उन्होंने जदयू की सदस्यता को छोड़ने का फैसला किया था। वहीं अब आरसीपी ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण कर ली।
आप पीएम थे, पीएम हैं और पीएम ही रहेंगे
आरसीपी ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण करने के बाद नीतीश कुमार पर तंज कसते हुए कहा कि नीतीश खुद को पीएम मानते हैं सभी उन्हें पीएम ही कहते है। मैं भी उनको पीएम ही कहता हुं। हम उनसे कह चुके हैं कि नीतीश बाबू आप पीएम थे, पीएम हैं और पीएम ही रहेंगे लेकिन पीएम का मतलब क्या होता है पलटी मार। क्या पहचान बनाई है आपने अपनी? बताइए कि आपने कितनी बार विश्वासघात किया है?
वहीं आरसीपी ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण करने को लेकर कहा कि, यह उनके लिए गौरव का पल है। देश का सबसे बड़ा दल भारतीय जनता पार्टी है। और उस पार्टी का सदस्य होना उनके लिए गौरव की बात है।