औरंगाबाद में आपसी विवाद में सगे भाई ने भाई पर चाकू से किया हमला, जांच में जुटी पुलिस

औरंगाबाद में आपसी विवाद में सगे भाई ने भाई पर चाकू से किया हमला, जांच में जुटी पुलिस

AURANGABAD :औरंगाबाद मे सहोदर भाई ने भाई पर चाकू से हमला कर दिया। जिसमे चार लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए। जिसमें दो की हालत गंभीर बताई जा रही है। भाई के द्वारा अचानक किए गए हमले से उससे छोटे तथा बड़े भाई गंभीर रूप से घायल हो गए। 

जिन्हे स्थानीय लोगों की मदद से इलाज के लिए सदर अस्पताल औरंगाबाद लाया गया। जहां उनका इलाज चल रहा है। मामला दाउदनगर के पुरानी शहर स्थित पासवान टोले की है, इलाज करा रहे घायलों ने बताया की उनका विवाद अपने ही भाई रामजी पासवान के साथ पूर्व से जमीन के कुछ टुकड़े को लेकर चला रहा था। 

लेकिन अचानक रामजी उस मामले में बुधवार की देर शाम उग्र हो गया। इस दौरान भाई अपने बेटे बेटी और पत्नी के साथ मिलकर चाकू से हमला बोल दिया। हमला इतना अचानक था कि संभालने का मौका नहीं मिला। इस मामले में दाउदनगर पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है।  

औरंगाबाद से दीनानाथ मौआर की रिपोर्ट 

Find Us on Facebook

Trending News